क्या इजरायल के हमले का जवाब देगा ईरान, क्या सोच रहे हैं सुप्रीम लीडर खामेनेई?

कुछ समय पहले तक यह कयास लगाए जा रहे थे कि इजरायल कैसे ईरान के हमले का जवाब देगा। वहीं अब एक बार फिर ऐसे ही कयास ईरान को लेकर लगाए जा रहे हैं कि उसकी ओर से क्या जवाब दिया जाएगा। वहीं ईरान-इजरायल के बीच बढ़ते झगड़े को लेकर दुनिया के कई देश टेंशन में हैं।

नई दिल्ली: मध्य पूर्व संकट के और बढ़ने की आशंका के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने इजरायली हवाई हमलों पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तत्काल जवाबी कार्रवाई का वादा करने से परहेज करते हुए यह भी कहा कि हमले को कम करके आंका नहीं जाना चाहिए। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने वायु रक्षा प्रणालियों को निशाना बनाने के लिए सटीक हवाई और ड्रोन हमलों का इस्तेमाल किया।

इजरायल के हवाई हमले के बाद उपग्रह चित्रों से ईरान के सैन्य अड्डों को नुकसान हुआ दिखाई दे रहा है। ईरान पर इजरायली हमले ने ईरानी राजधानी के दक्षिण-पूर्व में एक गुप्त सैन्य अड्डे पर सुविधाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसे अतीत में विशेषज्ञों ने तेहरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम और उसके बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से जुड़े एक अन्य अड्डे से जोड़ा था।

ईरान ने ईरानी सैन्य ठिकानों के खिलाफ इजरायल के रात भर के हवाई हमले को अधिक महत्व नहीं देते हुए कहा कि इससे केवल सीमित क्षति हुई है। वहीं इजरायली सेना ने कहा कि बड़ी संख्या में इज़रायली जेट विमानों ने तेहरान और पश्चिमी ईरान के पास मिसाइल कारखानों और अन्य साइटों पर हमले किए। इस हमले में कुछ अज्ञात सैन्य अड्डे भी शामिल हैं।

वहीं ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा कि ईरान की शक्ति को दिखाना चाहिए लेकिन ऐसा करने का तरीका अधिकारियों द्वारा निर्धारित किया जाना चाहिए और जो लोगों और देश के सर्वोत्तम हित में है वह होना चाहिए। इजरायल के इस अटैक के बाद इस पूरे क्षेत्र में तनाव काफी बढ़ गया है और माना जा रहा है कि यदि ईरान की ओर से यदि दोबारा से इस हमले का जवाब दिया जाता है तो भीषण जंग छिड़ सकती है।

N Nath
N Nath  
Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it