नई दिल्ली: शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के मामले काफी सामने आ रहे हैं। मंदिरों को निशाना बनाए जाने के बीच यह खबर सामने आ रही है कि दुर्गा पूजा मनाने के लिए समितियों से 5 लाख बांग्लादेशी टका की मांग की गई है। कई समितियों को इसके लिए गुमनाम पत्र मिले हैं। इस पत्र के बाद पूजा की तैयारी कर रहे लोगों के मन में डर बैठ गया है।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक कट्टरपंथी इस्लामी समूहों ने मंदिर समतियों ने दुर्गा पूजा करने के लिए 5 लाख बांग्लादेशी टका की डिमांड की है। पूजा समितियों को इससे जुड़े अज्ञात पत्र मिले हैं। इस तरह के मामले सबसे अधिक वहां खुलना जिले में आए हैं। धमकी वाले पत्र में रकम नहीं दिए जाने पर दुर्गा पूजा नहीं करने की बात की गई है।

पिछले दिनों ही 22 सितंबर को बांग्लादेश के रायपुर इलाके में दुर्गा प्रतिमा तोड़ने की खबर सामने आई थी। अगले महीने दुर्गा पूजा का त्योहार है। हिंदुओं के लिए यह एक बड़ा त्योहार है। मीडिया से बात करते हुए चटगांव के सनातन विद्यार्थी के एक सदस्य ने कहा कि हम सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। एक ओर हम दुर्गा पूजा की तैयारी कर रहे हैं दूसरी ओर हमारे मन में डर बैठा हुआ है।

दुर्गा पूजा से काफी दिन पहले ही पंडाल बनने शुरू हो जाते हैं। इस बार ऐसा नहीं दिख रहा है। जो लोग पंडाल लगा भी रहे हैं उनके भीतर भी डर साफ देखा जा सकता है। वहां की अंतरिम यूनुस सरकार की ओर से भले ही अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर दावे किए गए हों लेकिन हालात वैसे दिख नहीं रहे। भारत की ओर से भी हिंदुओं की सुरक्षा का मामला उठाया जा चुका है।