Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू युवकों ने लहराया भगवा झंडा, 19 के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Hindu Rally In Bangladesh Chatgaon: बांग्लादेश के चटगांव में अल्पसंख्यक हिंदुओं ने रैली निकाली थी। इस दौरान आजादी स्तंभ पर भगवा झंडा लहरा दिया। इसे लेकर 19 लोगों पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।

Bangladesh Hindu Youth Arrest: बांग्लादेश में हिंदू युवकों ने भगवा झंड़ा फहराया है। आरोप है कि चटगंवा इलाके स्थित न्यू मार्केट में इनलोगों ने आजादी स्तंभ पर भगवा झंडा लहरा दिया है। इसी को लेकर पुलिस ने 19 लोगों पर राजद्रोह का केस किया है। साथ ही दो हिंदू युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि 25 अक्टूबर को सनातन जागरण मंच ने चटगांव में अपनी मांगों को लेकर एक रैली निकाली थी। इस रैली के दौरान कुछ लोगों ने आजादी स्तंभ पर भगवा झंडा लहरा दिया था। साथ ही उस झंडा पर लिखा हुआ था कि आमी सनातनी। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा था।

इसके बाद वहां के स्थानीय फिरोज खान ने कोतवाली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस ने 30 अक्टूबर को राजेश चौधरी और ह्रदय दास को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि बांग्लादेश में राष्ट्र ध्वज के ऊपर किसी अन्य ध्वज को फहराना गैरकानूनी है।

वहीं, पूरे मामले में चटगांव इस्कॉन के सचिव चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्माचारी उर्फ चंदन कुमार धर को भी आरोपी बनाया गया है। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि अल्पसंख्यक हिंदुओं को बचाने और देश में शांति के लिए 5 अगस्त के बाद हमने आंदोलन शुरू किया। अपने अधिकारों के लिए हम अन्य अल्पसंख्यक नेताओं के साथ खड़े हैं। 25 अक्टूबर को भी सेना और पुलिस की मौजूदगी में रैली निकाली थी। यह आंदोलन किसी तरह से राष्ट्र विरोधी नहीं है। लोग इसे दबाने की साजिश रच रहे हैं।

गौरतलब है कि बांग्लादेश में कई इस्कॉन मंदिरों पर हमला हुआ है। इसके बाद अल्पसंख्यक हिंदू संगठन लगातार वहां आंदोलन कर रहे हैं। इस्कॉन सचिव ने सरकार से इसमें दखल की मांग की है ताकि बाहर में देश की छवि खराब नहीं हो।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it