ईरान के खिलाफ क्या है इजरायल का सीक्रेट प्लान? नेतन्याहू कर रहे बड़ी तैयारी
ईरान ने जब से इजरायल के ऊपर मिसाइलें दागीं उसके बाद हर किसी के मन में यह सवाल है कि आखिर इजरायल कैसे पलटवार करेगा। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव ने दुनिया के कई देशों की चिंता बढ़ा दी है। इजरायल क्या कदम उठा रहा है इस पर बहुत कुछ निर्भर होगा। कई रक्षा एक्सपर्ट एक बड़े युद्ध की आहट देख रहे हैं।

नई दिल्ली: इस समय, जब पूरी दुनिया एक बड़े संघर्ष के कगार पर है। इजरायल पलटवार करने की तैयारी में है और ईरान को जवाब कैसे दिया जाए इसकी रणनीति तैयार हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल कभी ईरान पर पलटवार कर सकता है। इजरायल की आर्मी को केवल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अनुमति का इंतजार कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के पास सामरिक ठिकानों की एक हिट-लिस्ट है, जो सैन्य खुफिया जानकारी के आधार पर तैयार की गई है। इस योजना की सूची तो तैयार है, लेकिन ऑपरेशन की सटीक समयसीमा अभी घोषित नहीं की गई है। एक और महत्वपूर्ण खुलासा यह हुआ है कि इजरायल का ईरान को चकमा देने के लिए एक गुप्त मिशन चल रहा है, जिसकी योजना कई सालों से बनाई जा रही है।
हालांकि ऑपरेशन कब शुरू होगा, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। हाल के मिसाइल हमलों के बाद इजरायल ईरान के खिलाफ सैन्य प्रतिक्रिया की तैयारी कर रहा है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संकेत दिया है कि इस बार इजरायल का फोकस परमाणु या तेल स्थलों पर नहीं, बल्कि सैन्य ठिकानों पर होगा। इजरायल, अमेरिका के साथ लगातार टच में है। वहीं अमेरिका को इजरायल ने यह भरोसा दिया है कि वह ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना नहीं बनाएगा।
ईरान ने इजरायल पर एक साथ कई मिसाइलें दागकर यह बता दिया था कि उसका बदला पूरा हुआ लेकिन उसकी ओर से यह भी कहा गया कि यदि दोबारा उस पर कोई अटैक होता है तो वह चुप नहीं बैठेगा। ईरान ने सऊदी अरब के देशों को भी चेतावनी दी है कि यदि कोई देश उसका साथ देता है तो यह युद्ध अपराध माना जाएगा।








