Protest Against Hijab In Iran: इजरायली हमले से कराह रहे ईरान के सामने अब नई मुश्किल आ गई है। वहां हिजाब के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है। ईरान की एक यूनिवर्सिटी में लड़की ने हिजाब के खिलाफ बगावत की शुरुआत कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश के सख्त इस्लामिक ड्रेस कोड के खिलाफ लड़की ने शनिवार को यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया है। साथ ही उसने अपने कपड़े उतार दिए हैं।

हबीब खान नाम के एक्स हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें दावा किया गया है कि यह वीडियो इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी का है। यहां कुछ सुरक्षाकर्मी एक महिला को हिरासत में ले रहे हैं। महिला ने अपने कपड़े उतार रखे थे। वह बिना हिजाब की थी। हालांकि यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने कहा है कि पुलिस स्टेशन में हमें पता चला कि महिला गंभीर मानसिक स्थिति से पीड़ित थी।


वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि यह विरोध हिजाब के खिलाफ है। इसे लेकर ईरान में लंबे समय से विरोध चल रहा है। सार्वजनिक रूप से अंडर वियर में रहना बुरी बात है। यह कार्रवाई हिजाब के खिलाफ जारी विरोध को लेकर है।

हालांकि वह महिला कौन थी उसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, ईरानी अखबार ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि इस कृत्य के लिए जिम्मेदार महिला को गंभीर मानसिक समस्या है। जांच के बाद शायद उसे मेंटल हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाए।

गौरतलब है कि ईरान में हिजाब को लेकर लंबे समय से आंदोलन चल रहा है। इसकी शुरुआत 2022 में हुई थी, जब खुलकर महिलाएं इसे लेकर सामने आने लगी थी। विरोध कर रही महिलाओं की आवाज को दबाने के लिए सुरक्षाबलों ने बल का भी प्रयोग किया था। अब बगावत थमने का नाम नहीं ले रहा है।