Railway Jobs: रेलवे में 10वीं पास के लिए आई है 5000 नौकरियां, बिना परीक्षा के ही मिल जाएगी नौकरी
Western Railway Vacancy 2024: वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के लिए 5000 से अधिक पदों पर भर्ती आई है। यह नौकरी आपको बिना परीक्षा के ही मिल जाएगी।
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे की नौकरियों का इंतजार सभी लोगों को रहता है। इस बार रेलवे ने बंपर भर्ती निकाली है। 10वीं पास युवाओं के लिए 5000 भर्तियां आई हैं। बिना परीक्षा दिए ही छात्रों को यह नौकरी मिल जाएगी। बस इसके लिए रेलवे ने कुछ जरूरी शर्तें रखी हैं, इसे पूरा करने पर आपकी नौकरी पक्की हो जाएगी। आइए आपको बताते हैं कि भारतीय रेल की शर्तें क्या हैं।
अप्रेंटिस के पदों पर आई है नौकरी
5000 पदों पर यह भर्ती वेस्टर्न रेलवे में आई है। वेस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों के लिए नौकरी निकाली है। अभ्यर्थी rrc-wr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कैसे करें और क्या कागजात चाहिए, इसकी सारी जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी।
22 अक्टूबर है आवेदन करने की अंतिम तारीख
वहीं, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। इसके लिए 23 सितंबर से ही फॉर्म भरे जा रहे हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर है।
ये हैं जरूरी शर्तें
वहीं, शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 10वीं पास छात्र ही आवेदन कर सकते हैं जो 10 प्लस टू शिक्षा प्रणाली से पास हो। साथ ही 10वीं में कम से कम अभ्यर्थी के 50 फीसदी मार्क्स आए हो। एज की बात करें तो 15 साल मिनिमम और 24 साल अधिकतम रखी गई है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के पास आईटीआई की डिग्री अनिवार्य रूप से हो।
मेरिट सूची के आधार पर मिलेगी नौकरी
हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी। फिर चयन कैसे होगा। इसका जवाब यह है कि अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती मेरिट सूची के आधार पर होगी। मेरिट लिस्ट 10वीं और आईटीआई के अंकों के आधार पर जो औसत निकलेगा, उस आधार पर तैयार होगा। इसके बाद छात्रों के डॉक्यूमेंट का सत्यापन किया जाएगा। फिर मेडिकल होगा । तब इस पद के लिए आप चयनित होंगे।
वहीं, आवेदन के लिए 100 रुपए फीस रखा गया है। यह छात्रों को ऑनलाइन ही जमा करना होगा। सलेक्शन नहीं होने पर फीस लौटाया नहीं जाएगा। इसके साथ ही एससी, एसटी और महिलाओं को फॉर्म भरने में कोई चार्ज नहीं लगेगा।