बिहार के सरकारी स्कूलों में बहाली, 6421 विद्यालय सहायकों की होगी नियुक्ति; जानें सैलरी

Bihar Sarkari Naukari: बिहार में नवस्थापित और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6421 सहायकों की नियुक्ति होगी। इनका मासिक वेतन 16500 रुपये होगा और वार्षिक वेतन वृद्धि 500 रुपये मिलेगी।

पटना: बिहार में 6421 नए स्कूल सहायकों की नियुक्ति होगी। शिक्षा विभाग ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। हर सहायक को 16,500 रुपये महीना वेतन मिलेगा। साथ ही हर साल 500 रुपये वेतन बढ़ोतरी भी होगी। यह नियुक्तियां राज्य के नए और अपग्रेड किए गए उच्च माध्यमिक स्कूलों में होंगी। शिक्षा विभाग के अनुसार, हर स्कूल को एक सहायक मिलेगा। माना जा रहा है कि नए स्कूल सहायकों की नियुक्ति से स्कूलों के कामकाज में सुधार आएगी।

हर स्कूल को मिलेगा एक सहायक

बिहार शिक्षा विभाग ने बताया कि हर स्कूल को एक सहायक मिलेगा। इसके लिए पहले ही मंजूरी मिल चुकी थी। अब महालेखाकार को जानकारी दे दी गई है, जिससे नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकेगी। शिक्षा विभाग के अनुसार, ये पद राज्य के राजकीयकृत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक एवं प्रोजेक्ट विद्यालयों में लिपिक एवं अनुसेवक के मरणशील पद प्रत्यर्पित करते हुए सृजित किए गए हैं।

किस जिले में कितने पोस्ट

बिहार शिक्षा विभाग के अनुसार, पटना (210), नालंदा (149), भोजपुर (147), बक्सर (88), रोहतास (166), कैमूर (121), गया (258), जहानाबाद (59), अरवल (33), नवादा (142), औरंगाबाद (140), मुजफ्फरपुर (305), सीतामढ़ी (184), शिवहर (44), वैशाली (232), पूर्वी चंपारण (341), पश्चिमी चंपारण (277), सारण (240), सिवान (226), गोपलगंज (185), दरभंगा (268), मधुबनी (296), समस्तीपुर (318), सहरसा (121), सुपौल (144), मधेपुरा (131), पूर्णिया (208), अररिया (186), किशनगंज (117), कटिहार (202), भागलपुर (174), बांका (130), मुंगेर (65), शेखपुरा (36), लखीसराय (75), जमुई (130), खगड़िया (96) और बेगूसराय (177) में खाली पदों पर बहाली होगी।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it