CISF Constable Jobs: सीआईएसएफ में बनना है कॉन्स्टेबल तो दो दिन का बचा है वक्त, 1100 पदों पर हो रही भर्ती
CISF Constable Bharti: सीआईएसफ कॉन्स्टेबल पद के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थियों के पास अब दो दिन का और वक्त बचा है।
नई दिल्ली: सीआईएसएफ में कॉन्स्टेबल भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। सीआईएसएफ में अगर आपको कॉन्स्टेबल बनना है तो सिर्फ दो दिन का वक्त बचा है। इसके बाद आप मौके से चूक जाएंगे। सीआईएसएफ में 1100 से अधिक पदों के लिए भर्ती निकली है। दोन दिन बाद आवेदन प्रक्रिया की तारीख खत्म हो जाएगी। ऐसे में आपके हाथ से एक बेहतरीन मौका निकल जाएगा।
यहां जाकर आवेदन करें
सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल पद की भर्ती के लिए 31 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए सिर्फ दो दिनों का वक्त बचा है। जिन लोगों ने आवेदन नहीं किया है वो cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
1130 पदों पर निकली है भर्ती
सीआईएसएफ में यह भर्ती 1130 पदों के लिए निकली है। इनमें अनरिजर्वड सीट 466 हैं। वहीं, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 236, ईडब्ल्यूएस के लिए 114, अनुसूचित जाति के लिए 153 और अनूसूचित जनजाति के लिए 161 पद हैं।
ऑनलाइन आवेदन की शर्तें
वहीं, सीआईएसएफ में आपको कॉन्स्टेबल बनना है तो कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा। पहला तो यह है कि किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं साइंस स्ट्रीम में पास हो। आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र में 23 साल है। वहीं, ओबीसी को तीन साल और एससी-एसटी को उम्र में पांच साल की छूट मिलेगी।
इसके साथ ही इस पद के लिए कुछ शारीरिक योग्यता भी तय किए गए हैं। इसमें पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 170 सेमी होनी चाहिए। सीना 80 और फुलने पर 85 सेमी हो।
आवेदन शुल्क कितना
वहीं, कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती के लिए कुछ आवेदन शुल्क भी तय किए हैं। इसके लिए अनरिजर्व कैटगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए लगेंगे। वहीं, आरक्षण के पात्र उम्मीदवारों को फीस में छूट मिलेगी। यूपीआई और बैंक की मदद से आप चालान जमा कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी आपको सीआईएसफ की वेबसाइट पर मिल जाएगी।
कैसे होगा चयन
सैलरी की बात जानने से पहले यह जरूरी है कि आपका चयन कैसे होगा। आवेदन स्वीकार होने के बाद आपको लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास होंगे तो फिजिकल टेस्ट होगा। इसमें पास होने के बाद मेडिकल होगा। इन सबमें सफल होते हैं तो आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके बाद मेरिट लिस्ट आएगा। तब चयन के बारे में जानकारी मिलेगी।
सैलरी कितनी मिलेगी
सीआईएसएफ में अगर आप कॉन्स्टेबल बनते हैं तो आपकी सैलरी पे लेवल-3 के अनुसार दी जाएगी। उम्मीदवारों की सैलरी 21,700 से 69,100 तक हो सकती है। इसके साथ ही आपकी ड्यूटी एयरपोर्ट के अलावे औद्योगिक जगहों पर ही होगी।