नई दिल्ली: एसएससी के तहत आयोजित होने वाले एमटीएस और हवलदार पदों के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। एसएससी की तरफ पेपर वन के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। हर क्षेत्र के लिए छात्रों के आवेदन की स्थिति भी जारी कर दी गई है। इसमें नॉर्थ वेस्टर्न रीजन, साउदर्न रीजन, ईस्टर्न रीजन और केरल रीजन के लिए अलग-अलग एडमिट कार्ड है। ऐसे में आप इन स्टेप्स को फॉलो कर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा की तारीख भी जारी

वहीं, एडमिट कार्ड जारी होते ही एसएससी की तरफ एमटीएस परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी गई है। एमटीएस हवलदार पद के लिए परीक्षा की शुरुआत 30 सितंबर से होगी। 30 सितंबर से शुरू होकर यह 14 नवंबर 2024 तक चलेगा। हर क्षेत्र के छात्रों को अलग-अलग परीक्षा की तारीख दी जाएगी। ऐसे में परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र इन स्टेप्स को फॉलो कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए एसएससी के रीजनल वेबासाइट्स पर आपको जाना होगा।

कैसे डाउनलोड करें एसएससी एमटीएस का एडमिट कार्ड

अभ्यर्थी सबसे पहले https://www.sscnwr.org/mts_2024_1056.php एसएससी के इस वेबसाइट पर जाएं। यहां पहुंचने बाद अपने रीजनल सेंटर के लिंक पर जाएं। इसके बाद छात्रों को मल्टी टास्किंग स्टॉफ और हवलदार एडमिड कार्ड लिखा हुआ लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद एक नया लिंक खुलेगा। लिंक खुलते ही उसमें डिटेल्स भरने का ऑप्शन आएगा।

इसमें छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें। इसके बाद सही होने पर आपका एडमिट कार्ड दिख जाएगा। एडमिट दिखते ही इसे आप डाउनलोड कर सेव कर लें और प्रिंट करवा लें। परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में भी आपको एसएससी के वेबसाइट पर ही अपडेट मिलेगा।