नई दिल्ली: पति-पत्नी का रिश्ता अनमोल होता है। यह रिश्ता जितना अनमोल है, उतना ही कई मौकों पर नाजुक हो जाता है। नाजुक मोड़ पर पहुंचे रिश्ते में कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिससे छेड़ते ही जिंदगी में तूफान आ जाता है। हम आपको आज उसी के बारे में बताने वाले हैं कि कैसे आप अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल रख सकते हैं। बस आपको भूलकर भी ये तीन गलतियां नहीं करनी हैं। जाने अनजाने में भी ऐसा करने से बचे। नहीं तो आए दिन आपके रिश्ते में खटास आते रहेगी।

दरअसल,पति-पत्नी के रिश्ते में ऐसे तो खटास आम बात हो गई है। साथ-साथ रहते किसी न किसी बात पर मनमुटाव तो हो ही जाता है लेकिन बाद में सारी चीजें सामान्य हो जाती हैं। वहीं, कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिसकी वजह से चीजें बिगड़ते ही जाती है। इन बातों की वजह से मन के साथ-साथ दिली की दूरियां भी बढ़ने लगती हैं। ऐसे में आप शादीशुदा हैं तो इन तीन बातों का ख्याल हमेशा रखें। इससे आपकी जिंदगी हमेशा खुशहाल रहेगी।

मां से पत्नी की तुलना

कामकाज के दौरान कई बार उच नीच हो जाता है। या फिर कोई ऐसी गलतियां जो पति को पसंद नहीं आता है। इस दौरान पति के मुंह से कई बार यह निकल जाता है कि जैसी तुम्हारी मां, वैसी ही तुम है। तुम्हारे मां के बारे में भी लोग ऐसा कहते हैं। ऐसी बातें हमेशा पत्नी को नागवार गुजरती है। इससे महिलाएं चिढ़ जाती हैं। फिर आपको भी इस पर पत्नी उलटकर जवाब देगी और चीजें बिगड़ती जाएंगी। ऐसे में मां पर टीका टिप्पणी से बचें

पत्नी के फिगर पर नहीं करें कोई टिप्पणी

महिलाएं अपने लुक को लेकर बहुत कॉन्संस रहती हैं। साथ ही इसके बारे में वह कोई बुराई नहीं सुनना चाहती हैं, चाहे वह जैसी भी रहीं। आप अगर अपनी पत्नी के लुक या फिगर पर कोई टिप्पणी करते हैं तो यह आपकी बड़ी गलती होगी। इससे महिलाओं के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचता है। आप लगातार फिगर और लुक पर टिप्पणी करेंगे तो आपके सामने मुश्किलें आ सकती हैं। साथ ही पति अगर अपनी पत्नी के साथ ऐसा करेगा तो उन्हें बहुत बुरा लगता है। ऐसे में कभी भी अपनी पत्नी की बॉडी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करें।

पत्नी के रिश्तेदारों पर कमेंट्स नहीं करें

इसके साथ ही अपनी पत्नी के परिवार या उनके रिश्तेदारों को लेकर निगेटिव कमेंट्स न करें। खासकर तब जब आपकी पत्नी किसी और या फिर पति के परिवार के साथ बैठी हो। यह बात पत्नी को बुरा लगता है। इससे रिश्ते में बिगाड़ आ सकता है। ऐसे में हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि खुशहाल जिंदगी में कभी पत्नी के रिश्तेदारों पर कमेंट्स नहीं करें। ये चीजें ऐसी हैं कि जो आपकी पत्नी के मन में कभी भी घर्र कर सकता है। इससे रिश्ते में तल्खी बढ़ जाएगी।