17 दिन जेल से बाहर रहेगा आसाराम, 15 दिसंबर से पुणे में रहकर कराएगा इलाज

Asaram Payroll For Treatment: रेप मामले में दोषी आसाराम जोधपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। उसे पुणे के आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज के लिए तीसरी बार पैरोल मिली है। वह 17 दिनों तक पुणे में रहकर अपना इलाज कराएगा।

Asaram Payroll: रेप केस में उम्र कैद की सजा काट रहे आसाराम को तीसरी बार पैरोल मिली है। इस बार राजस्थान हाईकोर्ट से आसाराम को तीसरी बार पैरोल मिली है। राजस्थान हाईकोर्ट ने इस बार आसाराम को इलाज के नाम पर पैरोल दी है। पैरोल के दौरान आसाराम 17 दिनों तक जेल से बाहर रहेगा। पुणे के एक आयुर्वेदिक अस्पताल में 15 दिसंबर से आसाराम अपना इलाज करवाएगा। इससे पहले वह 10 नवंबर को उसे पैरोल मिली थी। इस दौरान जोधपुर के ही एक आयुर्वेदिक अस्पताल में अपना इलाज करवा था। यह अवधि मंगलवार को खत्म हो गई है।

अब आसाराम ने कोर्ट से पुणे को माधो बाग अस्पताल में इलाज के लिए पैरोल मांगी है। जस्टिस दिनेश मेहता और विनीत माथुर की बेंच ने आसाराम को पुणे में इलाज के लिए पैरोल दी है। 15 दिसंबर से 17 दिन के लिए यह पैरोल दी गई है। पुणे जाकर आसाराम पैरोल अवधि के दौरान इलाज कराएगा।

आसाराम रेप केस में बीते 11 साल से जोधपुर जेल में बंद है। वह उम्र कैद की सजा काट रहा है। ऐसे में उसे तीसरी बार जेल से बाहर आने के लिए पैरोल मिली है। वह 2013 से ही जेल में बंद है। आसाराम का पूरा नाम असुमल हरपालनी है। वह अब 84 साल का है। साथ ही देश के कई शहरों में उसके आश्रम हैं और लाखों की संख्या में अनुयायी है।

छिंदवाड़ा के आश्रम में रहने वाली एक लड़की से उसने भूत भगाने के नाम पर जोधपुर में रेप किया था। उसी मामले में कोर्ट से आसाराम को उम्र कैद की सजा हुई है। आसाराम जब तक जिंदा रहेगा, तब तक वह जेल में ही रहेगा। एक समय में जब उसकी तूती बोलती थी तो उसके सामने बड़े-बड़े लोग नतमस्तक होते थे।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it