धीरेंद्र शास्त्री से रिश्ता... बाबा बागेश्वर और उनके छोटे भाई के बीच कैसे हैं रिश्ते?
बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने खुद को बागेश्वर धाम से अलग बताया। बाद में उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया, और उनका मकसद सिर्फ माफी मांगना था। बागेश्वर धाम ने भी इसे गलतफहमी बताया।
नई दिल्ली: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कहते दिख रहे हैं कि उनकी वजह से बागेश्वर महाराज और बागेश्वर धाम की छवि खराब हुई है। इसलिए उन्होंने महाराज से संबंध खत्म कर लिया है और अब उन्हें धाम से न जोड़ा जाए।
लेकिन अगले दिन मंगलवार को शालिग्राम गर्ग ने एक और वीडियो जारी कर कहा कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो चल रहा है, उसे गलत तरीके से पेश किया गया है। उनका मकसद केवल बागेश्वर महाराज, साधु-संतों और सनातन धर्म से माफी मांगना था।
बागेश्वर धाम के ऑफिशियल फेसबुक ग्रुप पर भी लिखा गया है कि वायरल वीडियो गलतफहमी पैदा कर रहा है। शालिग्राम गर्ग का इरादा सिर्फ यह था कि उनकी किसी गलती के लिए बागेश्वर महाराज या धाम को दोष न दिया जाए। धाम ने मीडिया से इस मुद्दे को बढ़ावा न देने की अपील की है। गौरतलब है कि शालिग्राम गर्ग पहले भी विवादों में रहे हैं और उन पर मारपीट जैसे आरोप लगते रहे हैं।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा और आशीर्वाद:
शिवपुरी जिले के करैरा में बीते सात दिनों से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा चल रही थी, जहां लाखों श्रद्धालु शामिल हुए। कथा के समापन के बाद शास्त्री जी टीकमगढ़ कोतवाली के टीआई पंकज शर्मा के घर पहुंचे। वहां उन्होंने उनके परिवार से मुलाकात की और आशीर्वाद दिया। जैसे ही यह खबर फैली, हजारों श्रद्धालु टीआई के घर के बाहर इकट्ठा हो गए।