ढाई करोड़ कैश, गहने, महंगी घड़ियां... वीडियो दिखाकर बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड से वसूले

Bengluru Boyfriend Extorted To Girlfriend: बेंगलुरु में एक प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर ढाई करोड़ रुपए की वसूली की है। इसके साथ ही लग्जरी कार, महंगी घड़ियां और जूलरी ली है। इसके बाद वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

बेंगलुरु: टेक सिटी बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली कहानी सामने आया है। युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड का प्राइवेट वीडियो बना लिया, इसके बाद ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके बदले में युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से ढाई करोड़ रुपए, जूलरी, महंगी घड़ियां और एक लग्जरी कार ऐंठ ली। गर्लफ्रेंड की उम्र 20 साल है और वह आरोपी मोहन कुमार से बोर्डिंग स्कूल में मिली थी। युवक ने उससे शादी का वादा कर सफर के दौरान वीडियो बना लिए। उन्हीं वीडियोज का इस्तेमाल उसे ब्लैकमेल करने के लिए किया।

दादी के खाते से सवा करोड़ रुपए दिए

इसके बाद डरी हुई युवती ने अपनी दादी के खाते से सवा करोड़ रुपए निकालकर युवक को दिए। इसके बाद अलग से उसने 1.32 करोड़ रुपए कैश दिए। साथ ही अपनी गर्लफ्रेंड से मोहन कुमार ने लग्जरी कार, जूलरी और घड़ियों की मांग की। परेशान होकर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी मोहन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने उससे 80 लाख रुपए बरामद किए हैं।

प्रेमी के जाल में फंस गई थी लड़की

यह पूरा मामला बेंगलुरु शहर का है। यहां 20 साल की युवती अपने प्रेमी के जाल में फंस गई। दोनों की मुलाकात बोर्डिंग स्कूल में हुई थी, जहां से अच्छे दोस्त बने। हालांकि बाद में दोनों का संपर्क टूट गया। फिर से मिले तो एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। इसके बाद युवक ने वादा किया कि तुमसे से शादी करेंगे। साथ ही अपने साथ यात्राओं पर ले जाने लगा।

प्राइवेट वीडियो बना लिए

टूर के दौरान मोहन कुमार ने युवती के साथ बिताए प्राइवेट पलों का वीडियो बना लिया। साथ ही आश्वासन दिया है कि वह वीडियो सिर्फ अपने लिया बना रहा है। वहीं, कुछ वीडियोज में जानबूझकर अपना चेहरा नहीं दिखाया। उन्हीं वीडियोज का इस्तेमाल कर युवती को ब्लैकमेल करने लगा। साथ ही धमकी दी कि रुपए नहीं देने पर इसे ऑनलाइन अपलोड कर देंगे।

डर कर युवती ने दिए रुपए

वहीं, इससे डरकर युवती ने अपनी दादी के खाते से 1.25 करोड़ रुपए दिए। कुमार के अलग-अलग खातों में उसने रुपए ट्रांसफर कर दिए। साथ ही अलग-अलग किस्तों में पीड़ित युवती ने उसे 1.32 करोड़ रुपए और दिए। इसके बावजूद आरोपी की मांग नहीं रुकी। उसने महंगी घड़ियां, गहने और एक लग्जरी कार भी मांगी। पीड़ित ने कई बार अपने पिता के खाते से भी आरोपी को रुपए ट्रांसफर किए।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

वहीं, युवती ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने कहा कि यह सुनियोजित अपराध था। आरोपी ने 2.57 करोड़ रुपए की ठगी की, जिसमें 80 लाख रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने कहा कि ब्लैकमेल होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it