सुंदर बच्चा पैदा करने की चाहत में पति को छोड़कर देवर के साथ भागी भाभी

Dewar Bhabhi Love: सुंदर बच्चा पैदा करने की चाहत में एक भाभी अपने देवर के साथ भाग गईं है। इसके साथ ही वह पति को डरा रही है।

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यह सुंदर बच्चे की चाहत में एक महिला देवर के साथ भाग गई है। अब पति घर में पछता रहा है। इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में है। महिला ने पति से कहा था कि देवर सुंदर और मैं बच्चा उसी से पैदा करूंगा। इसके बाद वह घर छोड़कर देवर के साथ चली गई और पति अब उसकी खोज में भटक रहा है।

पति ने एसपी से की शिकायत

वहीं, घटना के बाद पति शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा था। उसने अपनी शिकायत में कहा है कि पत्नी उसे झूठे केस में अब फंसाने की धमकी दे रही है। इसे लेकर पति ने एसपी ऑफिस में आवेदन दिया है। साथ ही कार्रवाई की मांग की है। एसपी ऑफिस में पीड़ित पति को कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।

दरअसल, पीड़ित व्यक्ति का नाम नरेंद्र कुशवाह है। वह छतरपुर शहर की एक कॉलोनी में रहता है। 10 साल पहले उसकी शादी रीना कुशवाह नाम की महिला के साथ हुई थी। शादी के 10 साल बीत जाने के बाद रीना का दिल देवर पर आ गया है। देवर के लिए कुछ भी करने को तैयार थी। इसलिए देवर के साथ ही भाग गई है।

इसके साथ ही वह ससुराल के लोगों को डरा रही है। वह मैसेज कर खुदकुशी की बात करती है। ऐसे में ससुराल के लोगों का कहना है कि एक तो वह देवर को लेकर भागी है। दूसरी ओर अब हमें जान देने की बात कर डरा रही है। साथ ही बार-बार मैसेज कर परेशान करती है।

वहीं, उसकी हरकतों से परेशान होकर पति और उसक परिवार चाहता है कि वह जहां रहना चाहती है रहे लेकिन हमलोगों को परेशान नहीं करे। हालांकि पुलिस ने परिवार का आवेदन रख लिया है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it