Sambhal: संभल हिंसा में बड़ा खुलासा, पाकिस्तान से आई थी 'चिंगारी', मिला सबूत

Sambhal Violence Connection: संभल हिंसा मामले में नया मोड़ आ गया है। मौके से मेड इन पाकिस्तान कारतूस मिले हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं, लोकसभा में भी संभल हिंसा को लेकर हंगामा हुआ है।

Sambhal Violence Update: संभल में स्थिति अब भी सामान्य नहीं है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है। इस बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है। उपद्रवियों ने पुलिस पर जो फायरिंग की थी, वह गोली मेड इन पाकिस्तान है। मौके से कारतूस के जो खाली खोखे मिले हैं, वह पाकिस्तान के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने हैं। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही सवाल यह भी उठ रहे हैं कि आखिर पाकिस्तान से यहां कारतूस कैसे पहुंचे हैं। क्या पाकिस्तान में संभल हिंसा की पटकथा लिखी गई थी।

जांच के दौरान फॉरेंसिक और एलआईयू की टीमों को घटनास्थल से पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मेड 9 एमएम के दो कारतूस बरामद हुए हैं। इनमें एक कारतूस मिसफायर मिला है। वहीं, दूसरे का खोखा बरामद किया गया है।


पुलिस की टीम ने मौके पर गहन पड़ताल की है। अधिकारियों ने मौके से मिले सारे साक्ष्यों का अवलोकन किया है। जांच में जो भी सबूत मिले हैं, उसके बारे में एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई को फोन पर जानकारी दी है। पुलिस टीम पाकिस्तान कनेक्शन के बाद चौंकन्ना हो गई है। साथ ही इस जांच में जुट गई है कि आखिर मेड इन पाकिस्तान कारतूस यहां तक आया कैसे।

गौरतलब है कि संभल में 24 नवंबर को मुगलकालीन जामा मस्जिद के सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्नर के नेतृत्व में टीम गई थी। स्थानीय लोगों ने सर्वे टीम का विरोध किया। फिर भी पुलिस की मौजूदगी में टीम अंदर पहुंची और सर्वे शुरू कर दिया। इस बीच भारी संख्या में मजहबी नारे के साथ भीड़ मस्जिद के बाहर जमा हो गई है। पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। साथ ही सरकारी गाड़ियों में आग लगा दी।

गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद से ही संभल चर्चा में हैं। इसे लेकर लोकसभा में भी आज हंगामा हुआ है। गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट गर्बी स्थित टंकी रोड का है। सूत्रों के अनुसार, हिंसा स्थल पर पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने 9 एमएम के दो कारतूस मिले हैं। इनमें एक मिसफायर है और दूसरा खोखा के रूप में है। इसके अलावा 12 बोर और 32 बोर के दो-दो खोखे भी घटनास्थल से बरामद हुए हैं। संभल एसपी ने कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि पाकिस्तान और यूएसए मेड खोखे मिले हैं। हम गंभीरता से मामले की जांच कर रहे हैं।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it