By-election 2024 Date: बिहार-राजस्थान और UP-MP की 48 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब पड़ेंगे वोट
By-Election Schedule: निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र, झारखंड और अन्य 15 राज्यों में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की है। 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होंगे।
Upchunav 2024: 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने मंगलवार को कर दिया है। इन चुनावों में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव भी शामिल हैं। राहुल गांधी के इस्तीफे से खाली हुई वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। अधिकतर सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे।
चुनाव आयोग ने मंगलवार को देश भर में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इनमें 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटें और 2 लोकसभा सीटें शामिल हैं। इनमें महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा की सीटें भी शामिल हैं। उपचुनाव में शामिल होने वाली लोकसभा सीटों में नांदेड़ और वायनाड शामिल हैं।
वायनाड सीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। राहुल गांधी ने पिछले लोकसभा चुनाव में वायनाड और अमेठी, दोनों जगहों से जीत हासिल की थी। नियमों के मुताबिक, उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से यह सीट खाली थी।
उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। राजस्थान में 7, जबकि छत्तीसगढ़ में 1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। उत्तर प्रदेश की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल हैं।
राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों में दौसा, देवली-उनियारा, सलूंबर, झुंझुनू, चौरासी, खींवसर और रामगढ़ विधानसभा सीट शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा।
अधिकतर राज्यों में 13 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को होगा। वायनाड लोकसभा सीट पर भी 13 नवंबर को ही वोट डाले जाएंगे। उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है।