क्या मणिपुर में म्यांमार से 900 से ज्यादा कुकी उग्रवादी घुसे? दावे पर सरकार का आया जवाब

मणिपुर में म्यांमार से 900 से ज्यादा कुकी उग्रवादियों ने प्रवेश किया है और हमला कर सकते हैं। इस दावे के बाद अब सरकार की ओर स्पष्टीकरण जारी किया गया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। जो दावे किए गए थे वह जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाते।

नई दिल्ली: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच इस खबर को लेकर तनाव और भी अधिक बढ़ गया था कि राज्य में 900 से अधिक कुकी उग्रवादियों ने प्रवेश किया है। अब इस मामले में जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार ऐसा नहीं है। मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह और पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह ने एक संयुक्त बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि यह दावा जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाता।

वहीं इसके पहले एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया था 900 से अधिक कुकी उग्रवादी, जो हाल ही में ड्रोन-आधारित बम, मिसाइल और जंगल युद्ध में प्रशिक्षित हैं, म्यांमार से मणिपुर में प्रवेश कर गए हैं। इसमें आगे कहा गया कि ये उग्रवादी 30 के समूहों में संगठित हैं और अलग-अलग जगह फैले हुए हैं। और 28 सितंबर के आसपास मैतेई गांवों पर सुनियोजित हमले कर सकते हैं।

20 सितंबर को, सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने संवाददाताओं को बताया था कि खुफिया जानकारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों, विशेषकर असम राइफल्स को म्यांमार से लगी पहाड़ी जिलों में उच्च सतर्कता रखने का निर्देश दिया गया । उन्होंने बताया था कि इस मुद्दे पर एक स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन ग्रुप मीटिंग में चर्चा की गई, जिसकी अध्यक्षता उन्होंने की थी, जिसमें सेना, असम राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल और राज्य पुलिस जैसे विभिन्न सुरक्षा बलों के शीर्ष अधिकारी शामिल थे।

कुलदीप सिंह के बयान की कई समूहों की ओर से आलोचना भी की गई। कुलदीप सिंह के पिछले बयान के बाद कई गांवों के लोग डरे हुए थे। कांग्रेस की ओर से इस पर चिंता प्रकट की गई थी। साथ ही सरकार से स्प्ष्टीकरण भी मांगा गया था। इस पूरे मामले के बाद बाद मणिपुर के दो शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने एक स्पष्टीकरण जारी किया, जिसमें कहा गया कि इनपुट को विभिन्न क्षेत्रों से सत्यापित किया गया था, और जैसी आशंका व्यक्त की गई थी वह दावा मेल नहीं खाता।

N Nath
N Nath  
Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it