साइक्लोन फेंगल का रौद्र रूप, चेन्नई एयरपोर्ट से आया खौफनाक वीडियो, क्रैश होने से बचा प्लेन

Chennai Airport Plane Landing Video: चक्रवात फेंगल का रौद्र रूप से चेन्नई में देखने को मिल रहा है। लैंडिंग के दौरान एक प्लेन चेन्नई एयरपोर्ट पर क्रैश होने से बच गया है। इसका खौफनाक वीडियो सामने आया है।

चेन्नई: तूफान फेंगल ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में रौद्र रूप धारण कर लिया है। चेन्नई के कई इलाके जलमग्न है। इसके साथ ही तीन से अधिक मौत की खबर भी आ रही है। चेन्नई समेत कई जिलों में फेंगल तूफान तबाही मचा रहा है। इस बीच चेन्नई एयरपोर्ट से एक डरावना वीडियो सामने आया है। एक फ्लाइट चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश कर रहा था। रनवे पर उतरने की कोशिश में प्लेन टर्बुलेंस का शिकार हो गया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पायलट ने सूझबूझ से प्लेन को क्रैश होने से बचा लिया है। ऐसा इसलिए हुआ कि रनवे पर पानी जमा था। फ्लाइट के उतरते ही पानी की बौछारें प्लेन पर आई। इस दौरान दिख रहा है कि प्लेन अनबैलेंस हो रहा है। पायलट ने चलाकी दिखाते हुए प्लेन को तुरंत हवा में उड़ा लिया। क्योंकि लैंडिंग के समय तेज हवा के साथ बारिश भी हो रही थी। ऐसे में मुश्किल था कि सुरक्षित लैंडिंग हो पाती।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्लेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। प्लेन भी सुरक्षित है। वायरल वीडियो को देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। इसे देखकर आप यही कहेंगे कि भगवान ने सबकी रक्षा की है। इस वीडियो को बारिश के बीच किसी स्थानीय निवासी ने रेकॉर्ड किया है।

गौरतलब है कि फेंगल तूफान का कहर ज्यादा है। चेन्नई के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। शहर में तूफानी हवाओं का कहर थोड़ा कम हुआ है तो चेन्नई एयरपोर्ट पर फिर से सेवाएं बहाल कर दी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार फेंगल चक्रवात आगे की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में रात तक तेज बारिश की संभावना बरकरार है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it