दिल्ली-NCR की हवा हुई जहरीली, 5 वीं तक के स्कूल बंद, जानें और क्या हैं पाबंदियां

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में ग्रैप-3 लागू कर दिया गया है जिसके बाद किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर राजधानी दिल्ली में रोक है। वहीं 5 वीं तक के स्कूलों को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है और प्रदूषण के मसले पर जल्द सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है।

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे राजधानी की हवा बेहद जहरीली हो गई है। शुक्रवार सुबह दिल्ली में घना कोहरा और धुंध छाई रही, और प्रदूषण के खतरनाक स्तर के कारण दिल्ली का AQI 400 के पार दर्ज किया गया। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में आज से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के तीसरे चरण को लागू करने का निर्णय लिया गया है। GRAP-3 के लागू होते ही दिल्ली में कई तरह की पाबंदियां लागू हो गई हैं। 5 वीं तक के स्कूल भी आज से बंद हैं।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले को लेकर गंभीर है और जल्द इस पर सुनवाई होने वाली है।

दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण की स्थिति गंभीर है, जहां AQI 500 से भी ऊपर पहुंच गया है। पंजाबी बाग, ओखला और आनंद विहार में AQI क्रमशः 545, 551, और 521 दर्ज किया गया। अन्य क्षेत्रों में भी स्थिति चिंताजनक है, जैसे आईटीआई शारदा दिल्ली में AQI 432, श्रीनिवासपुरी में 405, और नोएडा सेक्टर 62 में 357 रहा।

कुछ क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर मध्यम और खराब के बीच है, जैसे श्री अरबिंदो मार्ग पर AQI 190, जबकि नोएडा सेक्टर 1 और गाजियाबाद में AQI 258 और 257 रहा।

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने घोषणा की है कि सभी प्राथमिक विद्यालय बंद कर दिए गए हैं, और अब वहां ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी। बच्चों को फिलहाल स्कूल आने की आवश्यकता नहीं होगी, ताकि उन्हें प्रदूषण के जोखिम से बचाया जा सके।

दिल्ली में पानी का छिड़काव और दिवाली पर पटाखों का प्रतिबंध रहा लेकिन इसका कोई खास असर दिखाई नहीं पड़ रहा है। दिल्ली के अस्पतालों में सांस संबंधी मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। हेल्थ एक्सपर्ट इस बढ़ते प्रदूषण में सुबह घर से बाहर टहलने के लिए नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं।

N Nath
N Nath  
Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it