Good News: मोदी सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला, प्राइवेट जॉब वालों की बढ़ जाएगी 6000 सैलरी!

EPFO News: बेसिक सैलरी 15 हजार रुपए से बढ़कर 21 हजार रुपये होने की संभावना है। इससे प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों की पेंशन और भविष्य निधि योगदान में वृद्धि हो जाएगी।

प्राइवेट जॉब करने वाले कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले खुशखबरी आ सकती है। खबर है कि सरकार जल्द ही बेसिक सैलरी की सीमा बढ़ाकर ₹21000 कर सकती है। इससे कर्मचारियों के PF में बढ़ोतरी होगी और रिटायरमेंट के बाद उन्हें ज्यादा पेंशन मिलेगी।

दरअसल, अभी तक बेसिक सैलरी की सीमा ₹15000 है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया पहले ही इस बढ़ोतरी पर सहमति जता चुके हैं और उम्मीद है कि दिवाली से पहले आधिकारिक घोषणा भी हो जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वित्त मंत्रालय बेसिक सैलरी बढ़ाने पर विचार कर रहा है और श्रम मंत्रालय ने इसे ₹15000 से बढ़ाकर ₹21000 करने का प्रस्ताव दिया है। अगर ऐसा होता है तो प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को बहुत फायदा होगा।

अभी जो नियम हैं उसके तहत ₹15,000 से अधिक बेसिक सैलरी वालों का PF भी उसी हिसाब से कटता है। लेकिन अगर सीमा बढ़कर ₹21,000 हो जाती है तो अधिक सैलरी वालों का भी PF ज्यादा कटेगा और उन्हें रिटायरमेंट के बाद ज्यादा पेंशन मिलेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैलरी लिमिट को 15 हजार रुपए से 21 हजार रुपए किया जाना तय माना जा रहा है। इस फैसले से प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे कर्मचारियों के पेंशन और ईपीएफ कंट्रीब्यूशन में इजाफा होगा। यदि सरकार प्रस्ताव पास कर देती है तो पेंशन अमाउंट बढ़ा जाएगा।

जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर 2014 यानी करीब एक दशक से ईपीएस के लिए सैलरी लिमिट 15 हजार रुपए है। अब मिनिस्ट्री की ओर से इस पर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है। हालांकि अभी तक ईपीएफओ (EPFO) ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है लेकिन उम्मीद है कि दिवाली से पहले घोषणा हो जाएगी।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it