Mahakumbh Fire: प्रयागराज महाकुंभ में अब क्या है हाल? सीएम योगी आदित्यनाथ भी रख रहे हैं नजर
महाकुंभ 2025 में गीता प्रेस के स्टॉल में आग लग गई है। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि आग खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट से लगी थी।
महाकुंभ 2025: प्रयागराज महाकुंभ में आग लग गई है। आग मेला क्षेत्र में लगी है। इसके बाद हड़कंप मच गया है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मेला क्षेत्र में ही मौजूद हैं। आग लगने के बाद अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। आग कैसे लगी, यह साफ नहीं है। बताया जा रहा है कि सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद यह आग लगी है। मौके पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
अभी आई जानकारी के मुताबिक खाना बनाने के दौरान आग भड़क गई है। यह आग गीता प्रेस के ऑफिस की तरफ लगी है। इसके बाद आसपास के टेंट जल गए हैं। अधिकारियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी प्रयागराज कलेक्टर ने कहा है कि स्थिति अब सामान्य है आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। वहीं, आग लगने की घटना के बाद महाकुंभ की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, "आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमे मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
अधिकारियों के मुताबिक आग गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी है। कैंप में रखा सारा समान जलकर राख हो गया है। वहीं, आग इतनी भीषण थी कि धुआं का गुबार का पूरे आसामान में फैल गया था। आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। गनीमत रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने इस घटना पर सवाल उठाए हैं।