Good News: बेरोजगार युवाओं को मिलेगा हर महीने 5000 रुपये, ऐसे करें आवेदन
PM Internship Scheme: बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 के तहत हर महीने 5000 रुपए मिलेंगे। इस योजना में 500 प्रमुख कंपनियों में 12 महीनों तक इंटर्नशिप का मौका मिलेगा।
Pradhanmantri Internship Scheme 2024: नरेंद्र मोदी सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने 5000 रुपए देने जा रही है। यह पैसा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 के तहत दिया जाएगा। इस योजना के तहत युवाओं को देश की 500 बड़ी कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। इस योजना का मकसद युवाओं को काम के साथ-साथ स्किल्ड बनाना है ताकि उन्हें आगे नौकरी मिलने में आसानी हो।
दरअसल, महंगाई के इस दौर में पढ़ाई के बाद भी युवाओं को नौकरी मिलना मुश्किल हो गया है। कई बार व्यवसाय शुरू करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस वजह से युवाओं में निराशा बढ़ रही है और कई बार तो आत्महत्या जैसे कदम भी उठाने पड़ते हैं। ऐसे में मोदी सरकार की यह योजना राहत की सांस लेकर आई है।
यही कारण है कि देश के बेरोजगारों की आर्थिक मदद के लिए मोदी सरकार ने बड़ी पहल की है। इसके तहत अब प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 शुरू की गई है। इस योजना के जरिए बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
क्या है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम
बता दें कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में मंजूरी दी गई थी। इस योजना के तहत चुनी गई 500 कंपनियों में 12 महीने काम करने का मौका दिया जाएगा। इस दौरान हर महीने 5000 रुपए युवाओं के खाते में डाले जाएंगे। इस योजना के बारे में जुलाई में पेश हुए बजट में भी बताया गया था। इस योजना का मकसद युवाओं को बेहतर भविष्य देना है। उन्हें काम सिखाना और उन्हें नौकरी के लिए तैयार करना है।
क्या है इस योजना का मकसद
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2024 का प्रमुख उद्देश्य देश के युवाओं को भविष्य को उज्जवल बनाना है। इसके तहत बेरोजगार युवाओं को काम देना और उन्हें स्किल्ड बनाना है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए बेरोजगार युवाओं को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट का पता है - pminternship.mca.gov.in यहां जाकर अपनी जानकारी भरनी होगी।
इसी महीने लॉन्च हुआ पोर्टल
बता दें कि इस योजना का पोर्टल इसी महीने यानी 12 अक्टूबर को लॉन्च किया गया है। पोर्टल पर तेजी से बेरोजगार युवा आवेदन कर रहे हैं। आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द खुद को रजिस्टर करवाएं। बता दें कि ये पोर्टल बायो-डाटा जेनरेशन के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन के आधार पर प्रत्याशियों को अलग-अलग क्षेत्रों में इंटर्नशिप का मौका देता है।