उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बीजेपी नेता के बेटे ने पाकिस्तान की लड़की से ऑनलाइन निकाह किया है। वीजा न मिलने के कारण शादी अटकी हुई थी, इसलिए यह अनोखा तरीका अपनाया गया। जौनपुर के मखदूमशाह अढहन इलाके के बीजेपी सभासद सहसीन शाहिद के बेटे मोहमेमद अब्बास की शादी लाहौर की अंदलीप जहारा से तय हुई थी। शादी तय होने के बाद से ही वीजा के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन शादी की तारीख आने तक भी वीजा नहीं मिला। इसी बीच दुल्हन की मां की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। ऐसे में दोनों परिवारों ने ऑनलाइन निकाह का फैसला लिया।

शुक्रवार को जौनपुर के कल्ली मरहूम इमामबाड़ा में ऑनलाइन निकाह की रस्म अदा की गई। इस अनोखी शादी में दोनों देशों के मौलवियों ने ऑनलाइन शिरकत की। दूल्हा मोहम्मद अब्बास ने बताया कि शादी करने के लिए पाकिस्तान जाने के लिए वीजा के लिए आवेदन दिया था। शादी की तारीख भी आ गई लेकिन वीजा नहीं मिल सका। इसी बीच लड़की की मां की तबीयत बिगड़ गई और उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। जिसके उन्होंने लाहौर फोन लगाया और ऑनलाइन शादी करने का फैसला ले लिया।

निकाह के बाद दूल्हे ने अपनी पत्नी को भारत लाने के लिए फिर से वीजा के लिए आवेदन किया है। उम्मीद है कि जल्द ही वीजा मिल जाएगा और अंदलीप जहारा दुल्हन बनकर भारत आ सकेंगी। यह मामला इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही राजनीतिक तौर पर रिश्ते अच्छे न हों, लेकिन दोनों देशों के लोगों के बीच रिश्ते आज भी मजबूत हैं।