IPS की एक्ट्रेस बेटी रान्या राव कैसे पकड़ी गई सोना के साथ? सीक्रेट स्पेस देखकर हैरान हो गई एजेंसियां

बेंगलुरु एयरपोर्ट से कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को गोल्ड के साथ पकड़ा गया है। वह दुबई से 14.8 किलो सोना लेकर आ रही थी। आइए आपको बताते हैं कि वह कैसे पकड़ी गई।

कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री रान्या राव को गोल्ड स्मगलिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वह एक बड़े आईपीएस अधिकारी की सौतेली बेटी हैं। रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने एक खास तरह की बेल्ट में 14.8 किलो सोना छिपा रहा था, जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ है। 15 दिनों में रान्या राव 4 बार दुबई गई थी। जांच एजेंसियां मामले की तहकीकात कर रही है।

बताया जा रहा है कि रान्या राव ने 2025 की शुरुआत से अभी तक 10 से ज्यादा इंटरनेशनल यात्राएं कीं। इनमें वह चार बार दुबई गईं। ऐसे में खुफिया एजेंसियों को शक हुआ कि वहां न तो उनका कोई बिजनेस है और न ही कोई रिश्तेदार रहता है। इसकी वजह से जांच एजेंसियों की उन पर तिरछी नजर हो गई। उनकी यात्राओं पर नजर रखी जाने लगी।

इस दौरान तीन मार्च को रान्या राव दुबई की फ्लाइट से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची। डीआरआई की टीम उन्हें ट्रैक कर रही थी। साथ ही रान्या आत्मविश्वास से लबरेज दिख रही थी और चेहरे पर कोई घबराहट भी नहीं थी। जब टीम ने रोका तो रान्या राव ने खुद को डीजीपी की बेटी बताया।

हालांकि यह चालाकी काम नहीं आई है डीआरआई की टीम पूछताछ के लिए ले गई। वहां चालाकी से छुपाई गई बेल्ड और जैकेट से 14.87 किलो सोने की ईंटें मिलीं। इसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपए हैं। साथ ही रान्या को गिरफ्तार कर लिया गया।

इसके बाद बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित रान्या के अपार्टमेंट की तलाशी ली। इसमें 2 करोड़ से अधिक की जूलरी और 2.67 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए।

रान्या राव इसलिए सोने की तस्करी में कूदी की उसे डीजीपी की बेटी का नाम पर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल मिल जाता था। इसकी वजह से सिक्योरिटी चेक नहीं होता। रान्या को सरकारी गाड़ी में ले जाया जाता था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रान्या राव को सोने की खेप से करीब 51 लाख रुपए की कमाई होती थी। वह हर ट्रिप में 15 किलो सोना लाती थी। नियमों के मुताबिक आप दुबई से कोई पुरुष 20 ग्राम ही सोना ला सकते हैं, जिस पर कोई कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी। इससे अधिक लाने पर आपको कस्टम ड्यूटी देनी पड़ेगी।

वहीं, महिलाओं को वहां से 40 ग्राम तक सोना लाने की छूट है। इसमें कस्टम ड्यूटी नहीं देनी पड़ती है। अब एजेंसियां यह जांच कर रही है कि क्या रान्या राव किसी बड़े गोल्ड स्मलिंग रैकेट का हिस्सा तो नहीं है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it