Indian Railway: ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आने वाला चक्रवाती तूफान 'दाना' रेल सेवाओं को प्रभावित करेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने 23, 24 और 25 अक्टूबर को 12 ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जिसमें पटना-पुरी स्पेशल भी शामिल है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि चक्रवाती तूफान 'दाना' के कारण उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान है। यह तूफान रेलवे ट्रैक और पुलों को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। रेलवे ने लोगों से अपील की है कि यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन के बारे में जानकारी ज़रूर लें।

24 अक्तूबर को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

  • गाड़ी सं. 03230 पटना-पुरी स्पेशल
  • गाड़ी सं. 22644 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस
  • गाड़ी सं. 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल
  • गाड़ी सं. 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल
  • गाड़ी सं. 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस
  • गाड़ी सं. 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी
  • गाड़ी सं. 22827 एसएमभीबी बेंगलूरू-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
  • गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
  • गाड़ी सं. 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस

25 अक्तूबर को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

  • गाड़ी सं. 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस
  • गाड़ी सं. 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी
  • गाड़ी सं. 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस

भारतीय रलवे ने यह कदम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया है। रेलवे प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और आगे की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।