Indian Railway की बड़ी तैयारी, 90 दिन में जोड़े 583 सामान्य श्रेणी कोच, 1 लाख यात्रियों को मिलेगा लाभ

Train News: रेलवे ने पिछले तीन महीनों में ट्रेनों में 583 सामान्य श्रेणी के डिब्बे जोड़े हैं। इससे एक लाख यात्रियों को लाभ होगा। नवंबर तक 370 और ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के डिब्बे जोड़े जाएंगे।

Indain Railway News: रेलवे कन्फर्म टिकट न मिलने की समस्या से जूझ रहे यात्रियों को राहत देने के लिए लगातार काम कर रहा है। रेलवे ने पिछले तीन महीनों में अलग-अलग ट्रेनों में 583 सामान्य श्रेणी (GS) के डिब्बे जोड़े हैं। नवंबर तक 370 ट्रेनों में एक हजार से अधिक ऐसे डिब्बे जोड़ दिए जाएंगे। इससे रोजाना लगभग 1 लाख यात्रियों को फायदा होगा।

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना और प्रसार) दिलीप कुमार ने बताया कि इनके अलावा रेलवे अगले दो सालों में बड़ी संख्या में नॉन एसी श्रेणी के कोचों को रेलवे के बेड़े में शामिल करने की योजना पर भी तेजी से काम कर रहा है।

उन्होंने बताया कि जुलाई से अक्टूबर के बीच GS श्रेणी के 1000 नए डिब्बे जोड़ने का लक्ष्य था। इसमें से 583 डिब्बे जोड़े जा चुके हैं। बाकी डिब्बों को बनाने का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि अगले दो सालों में अलग-अलग ट्रेनों में 10 हजार से अधिक नॉन एसी डिब्बे जोड़ने की योजना है। इस पर भी काम चल रहा है।

अगले दो सालों में रेलवे अपने बेड़े में 10 हजार से अधिक नॉन एसी GS डिब्बे शामिल करेगा। इनमें 6 हज़ार से अधिक GS डिब्बे होंगे। बाकी डिब्बे स्लीपर क्लास के होंगे। इतनी बड़ी संख्या में नॉन एसी डिब्बे जुड़ने से रोजाना लगभग 8 लाख अधिक यात्री रेल से सफर कर सकेंगे। ये सभी 10 हजार डिब्बे LHB श्रेणी के हैं जो सुरक्षा के नए मानकों के हिसाब से बने हैं।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it