IAF MIG-29 Crashed: ग्वालियर से उड़ान भरने के बाद मिग-29 आगरा में क्रैश, जमीन पर गिरते ही आग का गोला

MIG-29 Crash In Agra: आगरा में भारतीय वायुसेना का मिग-29 क्रैश कर गया है। जमीन पर फाइटर जेट के गिरते ही उसमें आग भड़क गई। एयरफोर्स ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

IAF MIG-29 Crashed In Agra: ग्वालियर से उड़ान भरने के बाद सोमवार को आगरा मिग-29 लड़ाकू विमान क्रैश कर गया है। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। जमीन पर गिरते ही फाइटर प्लेन आग का गोला बन गया है। इस पर दो पायलट सवार थे। खराबी आते ही दोनों ने खुद को इजेक्ट कर लिया है। इसकी वजह से दोनों पायललट सुरक्षित हैं। यह घटना शाम चार बजे की है। जानकारी लगते ही एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई है। लड़ाकू विमान जब जमीन पर गिरा तो काफी तेज आवाज हुई है।

यह आवाज दूर तक सुनाई दी है। इसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई है। बताया जा रहा है कि विमान में आग लगने से चंद मिनट पहले ही दोनों पायलट पैराशूट से कूदे थे। इसका स्थानीय लोगों ने वीडियो भी बनाया है। यह घटना आगरा के सोंगा गांव के पास की है। एयरफोर्स ने हादसे को लेकर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिया है।


बताया जा रहा है कि यह रूटीन एक्सरसाइज के तहत ग्वालियर से उड़ान भरी थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी। इसके बाद आग पर काबू पाया गया है। साथ ही एयरफोर्स के अधिकारी, डीएम और कलेक्टर भी मौके पर पहुंच गए।

बताया जा रहा है कि दोनों पायलटों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। जानकार बताते हैं कि जब फाइटर जेट क्रैश होता है तो उसमें आग लग जाती है। वहीं, पायलट विमान गिरने की जगह से दो किमी दूर गिरे हैं। दोनों को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फाइटर जेट के क्रैश होने के बाद कल पुर्जे आसपास के खेतों में फैल गए हैं। एयरफोर्स की टीम इन्हें कब्जे में ले रही है। बताया जा रहा है कि तकनीकी खामियों की वजह से यह हादसा हुआ है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it