Diwali 2024: पीएम मोदी ने परंपरा जारी रखा, गुजरात के कच्छ में BSF जवानों के साथ मनाई दिवाली
PM Modi Celebrates Diwali: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कच्छ में तैनात बीएसएफ जवानों के साथ दिवाली मनाई है। गुजरात के कच्छ में पीएम मोदी ने जवानों को मिठाई खिलाई।
PM Modi Celebrates Diwali With BSF Jawan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिवाली पर भी परंपरा जारी रखा है। वह हर साल जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं। इस दिवाली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में जाकर बीएसएफ जवानों के साथ दिवाली मनाई है। साथ ही बॉर्डर पर तैनात जवानों का उन्होंने हौसला बढ़ाया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों को मिठाई भी खिलाई है।
पीएम मोदी बोट से जवानों के बीच समंदर में भी गए। जवानों के साथ पीएम मोदी ने तस्वीर खींचवाई है। मिठाई खिलाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों से बात भी की है। साथ ही उनका हाल भी जान है। इस दौरान जवान बहुत खुश नजर आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छा खासा समय जवानों से व्यतीत किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जवानों की तरह ही बीएसएफ के ड्रेस में थे। वह बोट पर ही वहां जवानों को मिठाई खिलाते दिख रहे हैं। जवान कच्छ में बोट से ही पेट्रोलिंग करते हैं। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही इस परंपरा की शुरुआत की थी। वह हर साल जवानों के साथ ही दिवाली मनाते हैं। बॉर्डर पर तैनात जवान परिवार से दूर रहते हैं। पीएम मोदी उनके बीच जाकर उन्हें अपनापन का एहसास करवाते हैं कि हम आपके साथ है। इससे जवान भी मोटिवेट होते हैं। साथ ही उनका उत्साह भी बढ़ता है।
गौरतलब है कि बीते 10 साल से यह परंपरा चली आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर दिवाली पर जवानों के बीच ही होते हैं। इस साल भी उन्होंने यह परंपरा कायम रखी है।