Pushpak Express: आग की अफवाह और ट्रेन से कूदने लगे लोग, जलगांव में कैसे हुआ ये सब

जलगांव ट्रेन हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई है। पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद यात्री ट्रेन से कूद गए और कर्नाटक एक्सप्रेस से कट गए। मौके पर राहत एवं बचाव के कार्य चल रहा है।

महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा हादसा हुआ है। ट्रेन से कटकर करीब 12 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले यात्री पुष्पक एक्सप्रेस में सवार थे। पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी। बुधवार को पौने पांच बजे करीब पाचोरा स्टेशन के पास किसी ने आग की अफवाह फैलाई। ट्रेन उस समय माहेजी और परधाड़े के बीच थी। इस दौरान किसी ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन की गति धीमी हुई। इस दौरान ट्रेन में सवार लोगों ने छलांग लगानी शुरू कर दी। तभी सामने से आ रहे कर्नाटक एक्सप्रेस के लोग शिकार हो गए।

अचानक से ट्रेन सामने आने पर ब्रेक लगने की कोई गुंजाइश नहीं थी। ऐसे में ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 40 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। वहीं, जलगांव एसपी ने 12 मौतों की पुष्टि की है। आगे चलकर यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। बताया जा रहा है कि जहां हादसा हुआ है। वहां शार्प टर्न था। घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

इसके साथ ही भुसावल से मेडिकल रिलीफ ट्रेन पहुंच गई है। हादसे की जगह मुंबई से करीब 400 किमी दूर है। वहीं, कर्नाटक एक्सप्रेस यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी। अधिकारियों के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर हॉट एक्सल या ब्रेक बाइडिंग में जैमिंग की वजह से चिंगारी उठी औ यात्री घबरा गए।

घबराए यात्रियों ने चेन खींची और उससे नीचे कूदने लगे। इस दौरान सामने से आ रही ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई। लोग कटते चले गए। अभी 12 मौतों की पुष्टि हो गई है। सभी शवों को जलगांव जिला अस्पताल में रखा गया है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it