200 मीटर दूर सांसद का घर, 46 साल से बंद मंदिर, संभल में बिजली चोरी की जांच करने पहुंचे डीएम-एसपी भौंचक्का

Sambhal Mandir: संभल में प्रशासन बिजली चोरी की जांच करने गई थी। इस दौरान डीएम और एसपी को एक मंदिर दिखा है। डीएम ने मंदिर की सफाई करवाई और पूजा की शुरुआत हो गई है।

संभल: यूपी के संभल में जिल जगह पर हिंसा हुई थी। वहां से कुछ ही दूरी पर स्थित एक बंद मंदिर मिला है। यह मंदिर 46 साल से बंद था। बताया जा रहा है कि मंदिर संभल सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर से 200 मीटरर की दूरी पर है। पुलिस दीपा सराय इलाके में बिजली चोरी के आरोप में जांच करने पहुंची थी। जांच के दौरान ही पुलिस मंदिर दिखाई दिया। इसके बाद खुदाई की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मंदिर डीएम और एसपी ने देखा है। दोनों ने गेट खुलवाकर मंदिर की सफाई करवा दी है। यहां से कुछ ही दूरी पर जामा मस्जिद है। पूरा इलाका मुस्लिम बहुल है। 1978 में हुए दंगे के बाद इस इलाके के हिंदू दूसरी जगह पर चले गए थे। ऐसे में यह मंदिर बंद रहता था।

संभल डीएम राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि इस इलाके में बिजली की चोरी अधिक है। शनिवार को हम आए तो देखा कि मंदिर बंद है। मंदिर को खुलवा दिया है। यह जिस समाज का है, उसे हम सौंप देंगे। मंदिर में तीन तरफ से अतिक्रमण है। लोगों का दावा है कि यह 400-500 साल पुराना हो सकता है। मंदिर के करीब एक कुआं भी मिला है।

संभल सांसद जियाउर रहमन बर्क का घर यहां से 200 मीटर है। इस मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा, शिवलिंग और नंदी की मूर्ति के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा है। मंदिर मिलने के बाद इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती थी। मंदिर को लेकर जांच चल रही है। वहीं, मंदिर की साफ सफाई करवाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it