शादी के दो दिन बाद पति के साथ ससुरा जा रही थी दुल्हन, हुआ कुछ ऐसा कि बीच रास्ते से लौट गई मायके
UP News Today: बलिया के बिजलीपुर गांव में नेहा पांडेय की शादी आशीष मिश्रा से हुई। दो दिन बाद विदाई के समय पिता राय बहादुर पांडेय भावुक होकर रोने लगे।
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में एक दुखद घटना घटी है। विदाई के दौरान पिता के रोने से दुल्हन भी रो पड़ी। कुछ ही देर बाद पिता को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। यह घटना 11 दिसंबर को मनियर थाना क्षेत्र के बिजलीपुर गांव में हुई। नेहा पांडे की शादी आशीष मिश्रा से 9 दिसंबर को हुई थी। विदाई 11 दिसंबर को हो रही थी। पिता राय बहादुर पांडेय बेटी की विदाई के समय बहुत भावुक हो गए और रोने लगे। कुछ देर बाद उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। नेहा अपने पिता से बहुत करीब थीं।
9 दिसंबर को धूमधाम से हुई थी शादी
नेहा पांडे और आशीष मिश्रा की शादी 9 दिसंबर को धूमधाम से हुई थी। बाराती बलिया के बांसडीह रोड से आए थे। घर पर बारात का खूब स्वागत सत्कार हुआ। 10 दिसंबर को मंगलवार होने के कारण विदाई नहीं हो पाई। बाराती वापस चले गए। आशीष 11 दिसंबर को नेहा को विदा कराने आए। विदाई के समय घर में खुशी का माहौल था। लेकिन यह खुशी जल्द ही गम में बदल गई।
हार्ट अटैक से पिता की मौत
विदाई के समय नेहा के पिता राय बहादुर पांडेय भावुक होकर रोने लगे। नेहा भी अपने पिता को गले लगाकर रोने लगी। लोगों ने उन्हें समझा-बुझाकर नेहा को कार में बिठाया और विदा कर दिया। गाड़ी अभी मनियर बस स्टैंड भी नहीं पहुंची थी कि घर से खबर आई कि राय बहादुर पांडेय को हार्ट अटैक आ गया है। यह खबर सुनकर नेहा और आशीष तुरंत वापस लौट आए।
रास्ते में हो गई मौत
राय बहादुर पांडेय को तुरंत एक निजी क्लीनिक ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच की तो उनका बीपी 30 से ऊपर नहीं जा रहा था। फिर भी उन्हें मनियर अस्पताल ले जाने का फैसला किया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस घटना से घर में मातम छा गया। खुशी का माहौल गम में बदल गया। राय बहादुर पांडेय के परिवार में उनकी पत्नी निर्मला पांडेय, दो बेटे अभिषेक पांडेय उर्फ रिंकू, रविकेश पांडे और तीन बेटियां सोनी, मोनी और नेहा हैं। नेहा सबसे छोटी बेटी थीं। पिता की मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
नेहा को सबसे अधिक प्यार करते थे राय बहादुर पांडेय
राय बहादुर पांडेय के बेटे आशीष पांडेय ने बताया कि मेरी छोटी बहन नेहा से पिता जी का ज्यादा लगाव था। बचपन से ही ज्यादा उससे प्यार करते थे। शादी के बाद विदाई होने लगी तो फुट-फुटकर रोने लगे। इसी दौरान हार्ट अटैक आया जिससे उनकी मौत हो गई। मेरी बहन भी बहुत गुमसुम रह रही है, पूरा परिवार दुख की घड़ी में जी रहा है।