बेटी ब्रा-पैंटी बेचती है... मां को अनसुनी कर खड़ी की 1300 करोड़ की कंपनी

Instagram
कई लोग ऐसे हैं जो शर्म की वजह से मौके छोड़े देते हैं।
Instagram
रिचा कार जब अपना बिजनेस शुरू कर रही थीं तो घर में ही मां ने विरोध किया था। मां ने कहा था कि मैं कैसे लोगों को बताऊंगी मेरी बेटी ब्रा पैंटी बेचती है।
Instagram
रिचा कार नहीं की परवाह
रिचा ने इसकी परवार नहीं शुरू की। उन्होंने लड़कियों के इनर वियर को बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की, जिसका नाम जिवामे रखा।
Instagram
अपने ही थे खिलाफ
वहीं, रिचा कार के लिए यह बिजनेस आसान नहीं था। घर के साथ-साथ दोस्त भी विरोध कर रहे थे। इन तमाम विरोधों को झेलते हुए रिचा ने अपने बिजनेस को बढ़ाया।
Instagram
मिडिल क्लास फैमिली से थी रिचा कार
दरअसल, रिचा कार का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में 1980 में हुआ था। जमशेदपुर से निकलकर वह बिट्स पिलानी में पढ़ाई करने गई थी। इसके बाद बेंगलुरु में जॉब की और अपना बिजनेस शुरू की।
Instagram
35 लाख से शुरू की जिवामे
रिचा कार के पास बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे नहीं थे तो उसने दोस्तों से रुपए उधार लिए। इसके बाद इसके काम को आगे बढ़ाया। रिचा ने शुरुआत में करीब 35 लाख रुपए निवेश किए थे।
Instagram
1300 करोड़ का रुपए का बिजनेस
कुछ साल पहले तक रिचा कार की कंपनी का बिजनेस वैल्यू 1300 करोड़ रुपए पहुंच गया था। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल ने इसे 2020 में खरीद लिया है।
Instagram
मिसाल है रिचा
रिचा ने यह साबित कर दिया है कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। अगर आप करना चाहते हैं कि सफलता जरूर मिलेगी।
Instagram