जो सचिन तेंदुलकर नहीं कर सके वह बेटे अर्जुन ने कर दिखाया, IPL ऑक्शन से पहले बरपाया कहर

सचिन तेंदुलकर न केवल महान बल्लेबाज थे बल्कि एक बेहतरीन गेंदबाज भी रहे, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 201 विकेट हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पांच विकेट लेने का कारनामा वह नहीं कर पाए, लेकिन उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में गोवा की ओर से खेलते हुए 5 विकेट लिए। अर्जुन के इस प्रदर्शन ने उन्हें आईपीएल ऑक्शन में चर्चा में ला दिया है।

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर न केवल महान बल्लेबाज थे, बल्कि एक कुशल गेंदबाज भी थे, जो एक ओवर में हर गेंद को अलग अंदाज में फेंकने के लिए जाने जाते थे। यही कारण है कि उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 201 विकेट दर्ज हैं, जिसमें टेस्ट में 46, वनडे में 154 और टी-20 में 1 विकेट शामिल है। वनडे में दो बार पांच विकेट लेने वाले सचिन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कभी भी फाइव विकेट हॉल नहीं रहा। मगर उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने इस कमी को पूरा कर दिया।

अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा के लिए खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 9 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 5 विकेट लिए, जिनमें 3 मेडन ओवर भी शामिल थे। अर्जुन ने विपक्षी टीम के ओपनर नीलम ओबी (22) और नदम हचांग (0) को क्लीन बोल्ड किया, वहीं चिनम्य पाटिल को समर दुवाशिष के हाथों कैच आउट कराया। इसके अलावा, जय भावसार को एलबीडब्ल्यू और मोजी एटी को बोल्ड करके अर्जुन ने अपना पांचवां विकेट हासिल किया।

विश्व क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को मुख्य रूप से एक महान बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है, लेकिन वनडे में उनकी गेंदबाजी भी कई बार निर्णायक रही है। सचिन ने वनडे क्रिकेट में दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया, हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्हें यह उपलब्धि नहीं मिली। फर्स्ट क्लास में उनके नाम कुल 71 विकेट हैं, मगर एक भी फाइव विकेट हॉल नहीं है।


अर्जुन तेंदुलकर ने हाल के दिनों में अपने खेल में बेहतरीन सुधार दिखाया है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और रणजी ट्रॉफी में फाइव विकेट हॉल लेकर चर्चा में हैं। इसके साथ ही, आगामी आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अर्जुन पर सभी फ्रेंचाइजी की नजरें रहेंगी।

N Nath
N Nath  
Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it