न्यूजीलैंड से शर्मनाक हार में पांच खिलाड़ी बने विलेन, 5 रेकॉर्ड ऐसे जिसे कभी नहीं देखना चाहेगी भारत

India Vs New Zeeland: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत की शर्मनाक हार हुई है। इस दौरान कुछ रेकॉर्ड ऐसे बने हैं जो जिसे भारतीय टीम कभी नहीं देखना चाहेगी। वहीं, इस हार के विलेन पांच खिलाड़ी बने हैं।

India Loose Test Series: अपने ही घर में भारतीय क्रिकेट टीम की शर्मनाक हार हुई है। तीसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से बुरी तरह हार गई है। एक विकेट गिरने के बाद भारतीय शेर भरभरा कर गिर गए हैं। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों पर बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों का गुस्सा फूटा है। भारतीय टीम यह सीरीज 3-0 से हार गई है। पूरे टेस्ट सीरीज के दौरान पांच ऐसे खिलाड़ी रहे, जिनकी वजह से भारती टीम की नाक कटी है। साथ ही पांच ऐसे रिकॉर्ड भी बन गए हैं, जिसे भारतीय टीम कभी नहीं देखना चाहेगी।

ये हैं पांच शर्मनाक रिकॉर्ड

  1. दरअसल, 2019 में वर्ल्ड टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई थी। इसकी शुरुआत के बाद टूर्नामेंट में भारत ने एक भी सीरीज नहीं हारी थी। इस सीरीज में हार के बाद फाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई है।
  2. दूसरा रिकॉर्ड यह रहा कि न्यूजीलैंड की टीम इतिहास में कभी भी एक सीरीज की तीन मैच नहीं जीती थी। मुंबई में भारतीय टीम को हराकर पहली बार एक ही टेस्ट में तीन मैच जीती है। यह भारतीय टीम के लिए शर्मनाक है।
  3. तीसरी रिकॉर्ड यह है कि न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में फुस्स रही है। इस बार भारत की धरती पर धाकड़ प्रदर्शन किया है। साथ ही पहली बार टेस्ट सीरीज की तीनों मैच भारत को हराकर जीत गई है।
  4. वहीं, चौथी बात यह है कि टेस्ट क्रिकेट में जीत के लिए भारत को 147 रनों का टारगेट मिला, भारतीय टीम इसे भी चेज नहीं कर पाई है। घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट का यह सबसे छोटा टारगेट है।
  5. 92 साल के क्रिकेट इतिहास में भारत की धरती पर टेस्ट सीरीज में सिर्फ दक्षिण अफ्रीका ने क्लीन स्वीप किया था। अब न्यूजीलैंड ने किया है। ये ऐसे रिकॉर्ड घरेलू मैदान में बने हैं, जिसे भारतीय टीम याद नहीं करना चाहेगी।

ये पांच खिलाड़ी बने विलेन

  • अगर खिलाड़ियों की बात की जाए अश्विन और रविंद्र जडेजा बैटिंग के लिए भी जाने जाते हैं। गेंदबाजी में कुछ हद तक दोनों ने ठीक प्रदर्शन किया है लेकिन बल्लेबाजी में कमाल नहीं कर पाए। भारतीय पारी को संभालने में तीनों मैच में दोनों असफल रहे हैं।
  • इसके साथ ही पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इस सीरीज में कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों सीरीज में कोहली की वजह से टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी फ्लॉप रही है। मुंबई में आयोजित तीसरे टेस्ट सीरीज में कोहली पहली पारी में चार और दूसरी पारी में एक रन बना पाए हैं। वह हार के लिए बड़े जिम्मेदार रहे हैं।
  • बल्लेबाज सरफराज खान से बहुत उम्मीदें थीं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज भी खास कमाल नहीं कर पाएं। तीसरे मैच की पहली पारी में वह शून्य और दूसरी पारी में एक रन बनाकर आउट हो गए। इनकी वजह से टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर ध्वस्त हो गया और करारी हार का सामना करना पड़ा।
  • भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ करिश्मा नहीं कर पाए। साथ ही कई ब्लंडर फैसले भी किए हैं। शर्मा ने तीसरे मैच के दोनों पारियों में सिर्फ 29 रन ही बना हैं। भारतीय टीम मैच हार गई।
  • इसके साथ ही न्यूजीलैंड टेस्ट में मोहम्मद सिराज की वापसी हुई थी। लेकिन वह गेंदबाजी में खास कमाल नहीं कर पाए। ऐसे में भारत की हार में वह भी एक विलेन बने हैं।
Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it