ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने दे दिया बड़ा सरप्राइज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन सबकुछ देखने को मिला। टॉस जीत कर जब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी तब ऐसे विकेट गिरे जिसे देखकर लगा कि ये क्या हो रहा है। टीम इंडिया 150 पर ऑल आउट हो गई लेकिन कुछ ओवर्स बाद भारतीय खेमे में वापस खुशी लौट आई।
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रन पर सिमट गई। भारत की पहली पारी सिमटने के बाद ऐसा लगा कि टीम इंडिया बड़ी मुसीबत में है लेकिन कुछ समय बाद कहानी पलट गई। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 67 रन पर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए। एलेक्स कैरी (19) और मिचेल स्टार्क (6) क्रीज पर मौजूद हैं।
भारतीय गेंदबाजों का दबदबा
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। 14 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा, जब जसप्रीत बुमराह ने मैकस्वीनी को LBW आउट किया। बुमराह ने 19 रन पर ख्वाजा और अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को भी LBW कर अपनी हैट्रिक के करीब पहुंच गए। इसके बाद हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड को 31 के स्कोर पर आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। मोहम्मद सिराज ने मिचेल मार्श और मार्नस लाबुशेन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला। बुमराह ने कप्तान पैट कमिंस को कैच आउट करवाकर दिन का अपना चौथा विकेट लिया।
भारत की ओर से:
जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए।
मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट चटकाए।
हर्षित राणा को 1 सफलता मिली।
भारतीय बल्लेबाजी का हाल
भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल खाता भी नहीं खोल सके। विराट कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर हेजलवुड की शॉर्ट गेंद पर स्लिप में कैच थमा बैठे। हालांकि केएल राहुल ने टिककर खेला और क्रीज पर समय बिताया, लेकिन लंच से ठीक पहले वह भी आउट हो गए।
ऋषभ पंत ने 78 गेंदों पर 37 रन बनाए और रेड्डी के साथ सातवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की, जिससे टीम का स्कोर 150 तक पहुंच पाया।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का प्रदर्शन
जोश हेजलवुड ने 13 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए।
मिचेल स्टार्क ने 11 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट झटके।
पैट कमिंस ने 15.4 ओवर में 67 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
पहले दिन का खेल पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा, जहां भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेलते हुए मैच में अपनी पकड़ मजबूत की।