नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत आज से हो गई है। इस मैच से पहले इस बात की काफी चर्चा थी कि प्लेइंग 11 में किसे मौका मिलेगा। सबसे अधिक चर्चा सरफराज खान और केएल राहुल को लेकर थी कि इनमें से किसे मौका मिलेगा। गुरुवार दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने जब प्लेइंग 11 का ऐलान किया तो कई बदलाव दिखे साथ ही साथ एक सख्त संदेश भी था खिलाड़ियों के लिए। दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को मौका मिला तो वहीं केएल राहुल बाहर हो गए। इसके साथ बॉलिंग में भी बदलाव देखने को मिला।

भारतीय टीम ने सारफाज खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और उनके बेहतर प्रदर्शन उनके हक में गया। बेंगलुरु में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ पहले टेस्ट में शानदार 150 रन बनाने के बाद, भारतीय टीम के लिए सरफराज खान को दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना मुश्किल था, जो गुरुवार को पुणे में शुरू हुआ ।

यह सिर्फ सरफराज का पहला टेस्ट शतक नहीं था, बल्कि यह भी कि उन्होंने दबाव के तहत ये रन कैसे बनाए और भारत की वापसी की अगुवाई की। जब विराट कोहली पहले टेस्ट के तीसरे दिन अंतिम गेंद पर आउट हुए, तो भारत 231/3 था और 125 रनों का पिछड़ रहा था।


सरफराज मैदान में उतरे और और ऋषभ पंत (99) के साथ चौथे विकेट के लिए उनके विशाल 177 रनों के साझेदारी के साथ एक शानदार वापसी कराई। दूसरे टेस्ट में गिल की वापसी हुई तो राहुल बाहर गए। भारत ने कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज के स्थान पर स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी शामिल किया।


सुंदर को बेंगलुरु में हार के बाद टीम में शामिल किया गया था, तमिलनाडु के ऑफ-स्पिनर ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के खिलाफ 152 रन बनाए थे और दो पारियों में छह विकेट भी लिए थे।

दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हालांकि पहला विकेट न्यूजीलैंड का जल्द गिर गया। दूसरे टेस्ट में टीम के चयन के साथ ही टीम मैनेजमेंट ने यह मैसेज दे दिया कि प्रदर्शन तो करना ही होगा।