नई दिल्ली: सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित हुई 2 दिवसीय आईपीएल 2025 नीलामी ने क्रिकेट के इतिहास में कई नए अध्याय जोड़े। 577 खिलाड़ियों की सूची में से कुछ ने रिकॉर्ड तोड़ रकम हासिल की, तो कई दिग्गज नाम बिना किसी बोली के रह गए।

ऋषभ पंत बने सबसे महंगे खिलाड़ी

ऋषभ पंत ने इतिहास रचते हुए आईपीएल के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि में खरीदा। दूसरी ओर, केवल 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स द्वारा चुने जाने के साथ नीलामी में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया।

बड़े नाम लेकिन कोई बोली नहीं

कई ऐसे खिलाड़ी, जिन्होंने वर्षों तक आईपीएल में जलवा बिखेरा, इस बार अनसोल्ड रह गए। इनमें डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल हैं। यह देखना आश्चर्यजनक था कि इन बड़े नामों पर किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने भरोसा नहीं जताया।

अनसोल्ड बल्लेबाजों की सूची:

डेविड वॉर्नर (₹2 करोड़)

केन विलियमसन (₹2 करोड़)

मयंक अग्रवाल (₹1 करोड़)

पृथ्वी शॉ (₹75 लाख)

स्टीव स्मिथ (₹2 करोड़)

डेवाल्ड ब्रेविस (₹75 लाख)


गेंदबाजों पर भी नहीं लगी बोली

आईपीएल के टॉप विकेट-टेकर्स में से एक पीयूष चावला और मुस्तफिजुर रहमान जैसे खिलाड़ियों को भी इस बार कोई खरीदार नहीं मिला।

अनसोल्ड गेंदबाजों की सूची:

पीयूष चावला (₹50 लाख)

मुस्तफिजुर रहमान (₹2 करोड़)

नवदीप सैनी (₹75 लाख)

आदिल रशीद (₹2 करोड़)

अल्ज़ारी जोसेफ (₹2 करोड़)


ऑलराउंडर्स भी छूटे पीछे

इम्पैक्ट प्लेयर नियम के कारण ऑलराउंडर्स का महत्व कम होता नजर आया। शार्दुल ठाकुर और डेरिल मिशेल जैसे शानदार खिलाड़ियों पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई।

अनसोल्ड ऑलराउंडर्स की सूची:

शार्दुल ठाकुर (₹2 करोड़)

डेरिल मिशेल (₹2 करोड़)

काइल मेयर्स (₹1.50 करोड़)

रॉस्टन चेज़ (₹75 लाख)


विकेटकीपर: बैयरस्टो अनसोल्ड

इंग्लैंड के जॉनी बैयरस्टो, जो आईपीएल में कई बार अपने बल्ले का दम दिखा चुके हैं, इस बार किसी भी टीम का हिस्सा नहीं बन सके।

अनसोल्ड विकेटकीपर:

जॉनी बैयरस्टो (₹2 करोड़)

एलेक्स कैरी (₹1 करोड़)

जोश फिलिपे (₹75 लाख)

भविष्य की उम्मीदें

भले ही ये खिलाड़ी नीलामी में नहीं बिके, लेकिन उनकी कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। चोट या अन्य कारणों से अगर कोई खिलाड़ी आईपीएल 2025 से बाहर होता है, तो इन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जा सकता है।