जसप्रीत बुमराह को गाबा टेस्ट में लेडी कमेंटेटर ईशा गुहा ने क्या कहा कि आ गया है तूफान

गाबा टेस्ट के दूसरे दिन कमेंटेटर ईशा गुहा ने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी की है। ईशा ने बुमराह को प्राइमेट कहा है, जिस पर बवाल मचा है। जसप्रीत बुमराह ने इस मैच पांच विकेट लिए हैं।

Isha Guha Comments On Jaspreet Bumrah: गाबा टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम मजबूत स्थिति में है। सात विकेट खोकर आस्ट्रेलिया ने 400 से अधिक रन बनाए हैं। इस मैच में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने धांसू गेंदबाजी की है। बुमराह ने पांच विकेट झटके हैं। इस बीच महिला कमेंटेटर ईशा गुहा ने जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी की है। नस्लीय टिप्पणी के बाद तूफान आ गया है। इसके बाद लोगों को मंकीगेट कांड की याद आ गई है।

दरअसल, भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। दूसरा टेस्ट भारतीय टीम हार गई थी। अब तीसरा टेस्ट चल रहा है। मैच के दूसरे दिन कमेंटेटर ईशा गाबा की टिप्पणी से विवाद हो गया है। फॉक्स स्पोर्ट्स की कमेंटेटर और पूर्व अंग्रेजी क्रिकेटर ईशा गुहा ने भारतीय बॉलर जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय कमेंट्स की है। इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

ईशा ने जसप्रीत बुमराह के लिए प्राइमेट शब्द का इस्तेमाल किया है। हिंदी में प्राइमेट का मतलब नरवानर कहते हैं। यह स्तनधारी प्राणियों के विकास के क्रम में एक दौर प्राइमेट्स का रहा है।

ईशा गुहा ने यह कमेंट्स मैच के पहले सेशन में दूसरे दिन की है। इस दौरान ईशा गुहा और ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर ब्रेट ली एक साथ कमेंट्री कर रहे थे। ब्रेट ली अपनी कमेंट्री के दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के बारे में बात कर रहे थे। इसी के जवाब में ईशा गुहा ने कहा कि वह एमवीपी है। मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट।

वहीं, ईशा ने आगे यह कहा कि बुमराह ऐसा खिलाड़ी है जो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा काम करता है। इस मैच में क्यों सारा फोकस उन पर था। गौरतलब है कि गाबा टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट चटकाए हैं।

कौन है ईशा गुहा

गौरतलब है कि ईशा गुहा भारतीय मूल की है। वह इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर रही हैं। ईशा गुहा से माता-पिता 1978 में ब्रिटेन जाकर बस गए थे। ईशा ने वहां के लिए 8 टेस्ट, 83 वनडे और 22 टी-20 इंटरनेशल मैच इंग्लैंड के लिए खेले हैं।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it