विराट या यशस्वी, किसकी गलती? इस रन आउट ने टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया
चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में भारत ने दिन का अंत 5 विकेट पर 164 रनों के साथ किया। यशस्वी जायसवाल ने 82 रन बनाए लेकिन गलतफहमी के चलते रन आउट हो गए। मेलबर्न में रन आउट होने वाले वह दूसरे भारतीय ओपनर बने। विराट कोहली ने 36 रन जोड़े। स्टंप्स के समय रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत क्रीज पर थे, और टीम को तीसरे दिन बड़ी साझेदारी की जरूरत होगी।
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 474 रनों पर समेटने के बाद अपनी पारी की शुरुआत की, लेकिन पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन के टीम स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभालने की कोशिश की। यशस्वी ने एक छोर संभाले रखा, जबकि राहुल ने दूसरे छोर से उनका साथ दिया। हालांकि, राहुल 24 के निजी स्कोर पर पैट कमिंस का शिकार बन गए।
पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 118 गेंदों में 82 रन बनाए, लेकिन 41वें ओवर में एक गलतफहमी के चलते रन आउट हो गए। उन्होंने मिड-ऑन की ओर शॉट खेलकर रन लेने का प्रयास किया, लेकिन नॉन-स्ट्राइक पर खड़े विराट कोहली ने रन लेने से मना कर दिया। यशस्वी ने कोहली की ओर ध्यान नहीं दिया और दोनों बल्लेबाज नॉन-स्ट्राइक छोर पर पहुंच गए। इस मौके का फायदा उठाते हुए पैट कमिंस और एलेक्स कैरी की जोड़ी ने यशस्वी को रन आउट कर दिया।
इस रन आउट के साथ यशस्वी मेलबर्न के मैदान पर रन आउट होने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए। इससे पहले 1977 में चेतन चौहान इसी मैदान पर रन आउट हुए थे। यशस्वी ने अपनी 82 रनों की पारी से न केवल टीम को स्थिरता दी, बल्कि 23 साल से कम उम्र में 13वीं बार 50+ रन की पारी खेलकर रवि शास्त्री और कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
यशस्वी के आउट होने के बाद, अगली ही गेंद पर विराट कोहली भी स्कॉट बोलैंड की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। उन्होंने 36 रन बनाए। स्टंप्स तक भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट पर 164 रन था। क्रीज पर रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत डटे हुए थे। टीम को तीसरे दिन उनसे बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी।