डीएम आवास से 50 मीटर दूर, दोपहर से लेकर रात तक लगी रहती थी भीड़; भोरे-भोरे पहुंची पुलिस तो निकली 'वो'

Jamui News Today: बिहार में शराब बंदी के बावजूद जमुई में डीएम आवास से 50 मीटर दूर एक किराना स्टोर में 107 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने छापेमारी कर दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।

बिहार में शराबबंदी है, फिर भी शराब खुलेआम बिक रही है। अब तो ये किराना दुकानों में भी मिलने लगी है। जमुई से आई खबर तो यही बताती है। हैरानी की बात ये है कि जमुई के DM आवास से सिर्फ 50 मीटर दूर एक किराना स्टोर में शराब बेची जा रही थी। पुलिस ने छापा मारा और दुकान से 107 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। साथ ही, दो लोगों को भी गिरफ्तार किया। ये लोग ऑनलाइन शराब का ऑर्डर लेते थे और उसे बेचते थे।

जमुई में DM के घर के पास एक किराना स्टोर में शराब मिलने से हड़कंप मच गया है। जमुई स्टेशन रोड पर बसंत बहार मिठाई दुकान के बगल में बाबा किराना स्टोर है। यहीं से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर के डिब्बे मिले हैं। पुलिस के अनुसार, बरामद शराब की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा है। जमुई पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की है।

जमुई टाऊन थाना के इंचार्ज अरुण कुमार ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। सूचना थी कि बसंत बहार के पास शराब की बड़ी खेप आने वाली है। इसके बाद SI अभिमन्यु पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने देखा कि शराब की खेप को बाबा किराना स्टोर में रखा जा रहा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सारी शराब जब्त कर ली। दुकान चलाने वाले पुरुषोत्तम मिश्रा और रविरंजन मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

अरुण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब की खेप बसंत बहार के पास उतरने वाली है। जिसे लेकर SI अभिमन्यु दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने पाया कि वहां शराब की खेप को बाबा किराना स्टोर में रखा जा रहा था।

जमुई टाऊन थाना में इस मामले को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है। आगे की जांच चल रही है। बिहार में शराबबंदी है, लेकिन शहर के VVIP इलाके में शराब मिलना कई सवाल खड़े करता है। शराबबंदी के बावजूद, जमुई में इस तरह शराब का मिलना दिखाता है कि शराब माफिया कितने सक्रिय हैं। पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल है। ये भी जांच की जा रही है कि ये शराब कहां से आई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it