नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने हरियाणा चुनाव नतीजों के बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। मंगलवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में मालीवाल ने कहा कि हरियाणा में केवल कांग्रेस को कमजोर करने के लिए उतरे। मुझे झूठा और बीजेपी का एजेंट बताया, और आज वही खुद इंडिया ब्लॉक को धोखा देकर कांग्रेस के वोट काट रही है। हालांकि मालीवाल ने न तो अरविंद केजरीवाल और न ही AAP का नाम लिया।

मालीवाल ने आगे कहा कि ऐसी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जैसे कि विनेश फोगाट की सीट, सिर्फ कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए, बजाय इसके कि वे बीजेपी को हराने पर ध्यान दें। उन्होंने कहा सब कुछ छोड़िए, एक उम्मीदवार तो विनेश फोगाट को हराने के लिए भी उतार दिया। आखिर यह स्थिति क्यों आई कि आप अपने गृह राज्य में अपनी ज़मानत तक नहीं बचा पा रहे हैं।

स्वाति मालीवाल ने कहा कि अभी भी समय है, अपना अहंकार छोड़िए, धुंधली आंखों से पर्दा हटाइए और जनता के लिए काम कीजिए। मालीवाल की यह पोस्ट उस समय आया जब शुरुआती चुनावी रुझानों में बीजेपी आगे दिख रही है, जबकि कांग्रेस पीछे चल रही है। वहीं आम आदमी पार्टी का किसी भी सीट पर खाता खुलता नहीं दिख रहा।

अब तक, बीजेपी 90 सीटों वाली विधानसभा में 48 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जैसा कि चुनाव आयोग ने बताया है। क्षेत्रीय पार्टियां, जैसे कि इंडियन नेशनल लोक दल (INLD), जननायक जनता पार्टी (JJP), और बहुजन समाज पार्टी (BSP), कोई खास असर नहीं दिखा पा रही हैं और सिर्फ एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं।