मुजफ्फरपुर: बिहार में एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर का इंजन आसमान में फेल हो गया है। इसके बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर की लैंडिंग बाढ़ के पानी में कराई है। इसें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। एयरफोर्स के जवान और पायलट सुरक्षित हैं। जवानों को पानी से निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी जवान सुरक्षित हैं।

हेलिकॉप्टर की लैडिंग मुजफ्फरपुर जिले के औराई स्थित घनश्यामपुर में हुई है। यह हेलिकॉप्टर बिहार में बाढ़ के दौरान रेस्क्यू में लगा हुआ था। साथ लोगों तक राहत सामाग्री वितरित कर रहा था। बताया जा रहा है कि यह हेलिकॉप्टर बिहार के सीतामढ़ी में आए बाढ़ के दौरान रिलीफ ऑपरेशन में लगा हुआ था। हेलिकॉप्टर में दो पायलट और तीन कर्मी सवार थे। जवानों को पानी से स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत सुरक्षित निकाल लिया है। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।


बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा है कि पायलट की सूझबूझ से बड़ा विमान हादसा टल गया है। इंजन फेल होने के बाद पायलट में हेलिकॉप्टर को लैंड करवाया है। उन्होंने कहा है कि सभी एयरफोर्स के जवान और पायलट सुरक्षित हैं। घायलों को इलाजे के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम ने क्रैश होते ही वहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था।

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सबसे पहले स्थानीय लोगों ने हेलिकॉप्टर को गिरते हुए देखा, जिसके बाद गांव वाले दौड़कर वहां पहुंचे। गांव वाले हेलीकॉप्टर के पास पहुंचे, जिसके बाद उसमें मौजूद चार जवानों को बाहर निकाला। उसके बाद उन्हें पानी से बाहर निकालकर उन्हें रिलैक्स फील कराने की कोशिश की।