अतहर... मुस्कान और अमन, बिहार में 'महाभारत' वाली लव स्टोरी में दोस्त एंगल खतरनाक है!

बिहार के पूर्णिया के गुलाबबाग सिकंदरपुर के अतहर चंद और मुस्कान प्रवीण के बीच का प्यार अब पूरी तरह उलझ गया है।

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से अजब-गजब प्रेम कहानी सामने आई है। इस लव स्टोरी में हर एक टेक के बाद एंगल ही एंगल है। पति, पत्नी और प्रेमी के बीच का प्यार एक तरह से उलझ ही गया है। और मामला थाने तक पहुंच गया है। दरअसल, अतहर ने अपनी पत्नी मुस्कान और उसके दोस्त अमन कामती पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। वहीं, मुस्कान ने इन आरोपों को गलत बताया है और कहा है कि अतहर दूसरी शादी करना चाहता है।

मुस्कान की 2023 में हुई थी शादी

अतहर चंद और मुस्कान प्रवीण की शादी 13 मई 2023 को हुई थी। अतहर ने फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी में शिकायत दर्ज कराई है। उसने कहा है कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी से उसकी जान को खतरा है। अतहर ने बताया कि पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के पास कुछ बदमाशों ने उस पर गोली चलाने की कोशिश की थी। उसने शोर मचाया तो वे भाग गए। अतहर का आरोप है कि मुस्कान और अमन मिलकर उसकी हत्या करवाना चाहते थे।

अमन पर गोली चलाने का आरोप

अतहर ने जीएमसीएच में इलाज के दौरान अमन पर गोली चलाने का आरोप लगाया। लेकिन अमन ने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद हैं। उसने कहा कि अगर कोई सबूत है तो उसे सामने लाएं। अतहर ने मुस्कान और अमन के रिश्ते को लेकर कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर डाले हैं। जिसके बाद यह मामला अब एसपी तक पहुंच गया है।

बचपन का दोस्त है अमन: मुस्कान

मुस्कान का कहना है कि अमन सिर्फ उसका बचपन का दोस्त है। दोस्त की हैसियत से बातचीत होती है। इसके अलावा उससे मेरा कोई नाता नहीं है। मुस्कान ने अतहर पर आरोप लगाया कि वह दूसरी शादी करना चाहता है और उसे रास्ते से हटाने के लिए ये सब कर रहा है। उसने एसपी को आवेदन देकर न्याय मांगा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it