Atul Subhash: शादी के बाद 24 घंटे के लिए ससुराल आई थी निकिता, अतुल सुभाष के चाचा ने किया बड़ा खुलासा

Atul Subhash News: बेंगलुरु में अतुल सुभाष मोदी ने खुदकशी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अतुल के चाचा ने बताया कि शादी के बाद निकिता सिर्फ एक दिन ससुराल आई थी। अतुल के परिवार ने उनकी पत्नी निकिता और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। अतुल की मां बार-बार बेहोश हो रही हैं।

समस्तीपुर: बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट और एक वीडियो भी छोड़ा है। इसमें उन्होंने जज पर रिश्वत मांगने का आरोप भी लगाया। परिवार सदमे में है और न्याय की मांग कर रहा है। निकिता का परिवार फिलहाल चुप्पी साधे हुए है।

समस्तीपुर में है पैतृक घर

अतुल सुभाष मोदी का पैतृक घर बिहार के समस्तीपुर जिले के पूसा रोड बाजार में है। मंगलवार को अपने बेंगलुरु स्थित घर में उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी। उन्होंने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट और एक वीडियो भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उन्होंने एक फैमिली कोर्ट की जज पर भी रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। अतुल के परिवार ने न्याय की मांग की है। वहीं निकिता का परिवार मीडिया से बात करने से बच रहा है।

बार-बार बेहोश हो रही मां

अतुल की मां अंजू मोदी सदमे में हैं। पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद से वह बार-बार बेहोश हो रही हैं। वो बार-बार कह रही है कि उसने मेरे बेटे को बहुत टॉर्चर किया। मेरे बुढ़ापे का सहारा चला गया। यह कहकर वह बार-बार बेहोश हो जाती हैं।

26 अप्रैल 2019 को हुई थी शादी

अतुल के फुफेरे चाचा श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि अतुल और निकिता की शादी 26 अप्रैल 2019 को बनारस के एक होटल में हुई थी। शादी मैरेज ब्यूरो के जरिए तय हुई थी। निकिता भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और जौनपुर की रहने वाली हैं। शादी के बाद निकिता सिर्फ एक दिन के लिए समस्तीपुर वाले घर आई थीं। इसके बाद वे दोनों बेंगलुरु चले गए।

वैवाहिक जीवन सुखमय नहीं

श्रवण अग्रवाल के अनुसार, बेंगलुरु जाने के बाद अतुल और निकिता का वैवाहिक जीवन कभी सुखमय नहीं रहा। कुछ महीनों बाद निकिता ने अतुल पर कई मुकदमे दायर कर दिए। इन मुकदमों के कारण अतुल बहुत परेशान रहता था। परिवार का मानना ​​है कि इसी परेशानी के चलते उसने आत्महत्या कर ली।

अतुल के पिता पवन मोदी ने रोते हुए कहा कि मेरे बेटे को आत्महत्या करने के लिए उसके ससुराल वालों ने मजबूर किया। हमें न्याय मिलना चाहिए। मेरा बेटा बेगुनाह था। वह 40 बार बेंगलुरु से जौनपुर केस के सिलसिले में आ चुका था। एक धारा खत्म होती थी, तो उसकी पत्नी दूसरी लगा देती थी।

पवन मोदी ने आगे कहा कि मेरा बेटा काफी तनाव में रहता था, लेकिन हमें कभी महसूस नहीं होने देता था। उसे काफी प्रताड़ित किया गया था। अतुल ने वीडियो में जो भी आरोप लगाए हैं, वह सौ फीसदी सच हैं। पुलिस तत्काल अतुल की पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई करे।

मूल रूप से छत्तीसगढ़ का रहने वाला अतुल का परिवार

अतुल का परिवार मूल रूप से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का रहने वाला था। पवन मोदी के बचपन में ही माता-पिता का देहांत हो गया था। उन्हें उनके रिश्ते के भाई निरंजन मोदी ने पूसा रोड में सहारा दिया। पवन मोदी ने बहुत मेहनत से अपना कारोबार खड़ा किया और अपने दोनों बेटों को अच्छी शिक्षा दी। अतुल ने अपनी पढ़ाई पूसा रोड के गोल्डेन पब्लिक स्कूल और सीपीएस स्कूल से की थी। अतुल के स्कूल के प्रिंसिपल राकेश वर्मा ने बताया कि अतुल बचपन से ही मेधावी छात्र था। उसे पढ़ाई के अलावा और कुछ नहीं पसंद था।

सुसाइड नोट में क्या है

अतुल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि फैमिली कोर्ट की जज ने मुझसे केस को सेटल करने के लिए 5 लाख रुपये की डिमांड की थी। जब मैंने कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं है, तो उसने बोला था कि इतना तो कमाते ही होगे। उसने आगे लिखा कि एक बार फैमिली कोर्ट की जज के सामने उसने कह दिया था कि ऐसे फर्जी आरोपों के चलते कई पुरुष आत्महत्या कर लेते हैं। तब उसकी पत्नी ने कहा था कि तुम्हें भी सुसाइड कर लेना चाहिए।

अतुल ने एक और घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि कोर्ट के बाहर मेरी पत्नी की मां मुझसे मिली। उसने कहा कि तुमने आत्महत्या नहीं की। इस पर मैंने जवाब दिया कि अगर मैं मर गया, तो तुम लोगों की पार्टी कैसे चलेगी। मेरी सास ने कहा कि तेरे मरने के बाद तेरा बाप पैसे देगा।

न्याय अभी बाकी है

अतुल ने अपने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी पर 3 करोड़ रुपये मांगने का भी आरोप लगाया है। आत्महत्या करने से पहले उसने यह सुसाइड नोट अपने दोस्तों को ईमेल किया और एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। पुलिस को उसके घर से एक तख्ती भी मिली, जिस पर लिखा था कि न्याय अभी बाकी है।

अतुल के आरोपों पर जवाब लेने के लिए जब मीडिया उसकी पत्नी निकिता के घर पहुंची, तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया। उल्टा निकिता के परिवार ने मीडियाकर्मियों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे दी।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it