बागेश्वर सरकार का आशीर्वाद बहुत महंगा है! दर्शन को देने पड़ेंगे 7 से 60 हजार, एक भक्त ने तो खर्च किए 54000
Baba Bageshwar In Bihar: गया में बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन के लिए भक्तों को 7 हजार से 60 हजार रुपये तक का टोकन लेना पड़ रहा है।
बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अभी बिहार के गया में पितृपक्ष मेला में हैं। उनके दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है, लेकिन कई भक्तों ने दर्शन के लिए पैसे वसूलने का आरोप लगाया है। दरअसल, बाबा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं, लेकिन कई भक्तों का आरोप है कि बाबा से मिलने के लिए 7 हजार से लेकर 60 हजार रुपये तक का टोकन लेना पड़ रहा है। टोकन के बिना दर्शन पाना मुश्किल हो रहा है।
दिल्ली से आई एक महिला भक्त ने बताया कि बाबा का दर्शन के लिए कई दिन से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन दर्शन नहीं हो रहा है। बाबा से दर्शन करने के लिए टोकन की जरूरत है। जिसके पास टोकन है वही लोग दर्शन कर रहे हैं। महिला ने आगे कहा कि यह टोकन 7 हजार से लेकर 60 हजार रुपये तक में मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा जी बहुत अच्छे हैं, गरीब की हक की बात करते हैं लेकिन उनके नाम पर लोग बिचौलिए इस तरह का खेल खेल रहे हैं।
वहीं बोधगया की रहने वाली एक महिला ने बताया कि वह अपने बेटे को बाबा का आशीर्वाद दिलाने आई हैं। लेकिन अभी तक बाबा दर्शन नहीं किए हैं। और हम लोगों के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। जो लोग VIP हैं उनलोग लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है। वह कहती है कि बाबा जब पटना के नौबतपुर में आए थे तब भी हम उनसे मिलने और दर्शन किए थे। लेकिन यहां पर सुरक्षाकर्मी अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। बाबा का दर्शन आम लोगों के लिए बंद है।।
इन सब के बीच एक पर्चा भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पर्चा श्री श्री 1008 श्री बागेश्वर धाम परिवार के नाम से है। पर्चा गोवर्धन प्रसाद के नाम से कटा हुआ है। पर्चे पर लिखा है कि पितृ तर्पण गया जी बिहार महायज्ञ। यह पर्चा 28 सितंबर का है। हालांकि पर्चे पर ऐसा कुछ नहीं लिखा है, जिस आधार पर ये कहा जाए कि बागेश्वर सरकार पैसे लेकर मिल रहे हैं। पर्चे पर 54000 रुपये देने की बात लिखी गई है। देने वाले गोवर्धन प्रसाद उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले हैं।