Bihar News: बिहार में सरकारी शिक्षकों के प्राइवेट कोचिंग पर बैन, एसीएस का बड़ा निर्देश

Private Coaching Ban For Bihar Government Teacher: बिहार में सरकारी शिक्षक अब प्राइवेट कोचिंग में नहीं पढ़ाएंगे। इस पर शिक्षा विभाग ने रोक लगा दी है। साथ ही स्कूल टाइमिंग में बच्चे भी कोचिंग नहीं जाएंगे।

Big Order For Bihar Teachers: बिहार में सरकारी शिक्षकों पर अब नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गई है। सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक प्राइवेट कोचिंग भी चला रहे थे। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। साथ ही सरकारी शिक्षकों के प्राइवेट कोचिंग चलाने पर बैन लगाने के निर्देश दिए हैं। एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों से दो टूक शब्दों में कहा है कि ऐसा करने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के निर्देश के अनुसार सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक अब प्राइवेट कोचिंग में नहीं पढ़ाएंगे। साथ ही सरकारी स्कूल में एडमिशन लेने वाले छात्र भी स्कूल टाइम में कोचिंग में पढ़ने नहीं जाएंगे। इसके साथ ही विभाग ने फैसला लिया है कि शिक्षक रील नहीं बनाएंगे। स्कूल में तो एक दम रील नहीं बनाएंगे।

वहीं, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की कोचिंग के लिए मना नहीं है। वह सिर्फ स्कूल टाइम में कोचिंग नहीं जाएंगे। शिक्षक अगर रील बनाने में शामिल रहे तो उनकी नौकरी तक जा सकती है। इसके साथ ही शिक्षक बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल परिसर में यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन डांस और ड्रामा नहीं कर सकते हैं। अपने घर और पार्टी में वह रील बना सकते हैं।

इसके साथ ही स्कूल में प्रिंसिपल को भी ताकत दी गई है। स्कूल में टाइम से पढ़ाई हो, यह उनकी जिम्मेदारी है। शिक्षक और छात्र को सरकारी नियमों का पालन करना होगा। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह पावर प्रिंसिपल के पास है।

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ लगातार बिहार में स्कूली पढ़ाी को दुरुस्त करने में लगे हैं। वह लगातार अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। साथ ही जहां दिक्कत है, वहां की समस्याएं समझ रहे हैं। उसमें सुधार लाने में भी लगे हैं।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it