गजब! आगे बिहार तो पीछे उत्तर प्रदेश, बिहार के BDO साहब की गाड़ी पर दो-दो राज्यों का नंबर

Bihar News Today: बिहार के सहरसा जिले में एक बीडीओ साहब की गाड़ी पर दो अलग-अलग राज्यों का रजिस्ट्रेशन नंबर देखा गया है। गाड़ी के आगे बिहार का और पीछे उत्तर प्रदेश का रजिस्ट्रेशन नंबर है।

बिहार के सहरसा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी अधिकारी की गाड़ी पर दो अलग-अलग राज्यों के नंबर प्लेट लगे हुए हैं। यह गाड़ी सौर बाजार प्रखंड की बीडीओ नेहा कुमारी की है। गाड़ी के आगे बिहार का नंबर प्लेट है और पीछे उत्तर प्रदेश का। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग कई सवाल उठा रहे हैं।

यह मामला इसलिए भी हैरान करने वाला है क्योंकि गाड़ी पर सरकारी बोर्ड लगा हुआ है और पीछे बिहार सरकार भी लिखा हुआ है। ऐसे में दो अलग-अलग राज्यों के नंबर प्लेट का होना लोगों को समझ नहीं आ रहा है। हालांकि, इस वायरल तस्वीर की पुष्टि 'न्यूज वर्षा' नहीं करता है।

दरअसल, जब भी कोई नया गाड़ी खरीदता है तो परिवहन विभाग उसे एक रजिस्ट्रेशन नंबर देता है। यह नंबर गाड़ी के आगे और पीछे, दोनों तरफ लगे नंबर प्लेट पर लिखा होता है। लेकिन इस मामले में आगे और पीछे अलग-अलग नंबर हैं। आगे वाले नंबर प्लेट पर 'BR 06 DT 8204' लिखा है जो बिहार का रजिस्ट्रेशन नंबर है। इसके ऊपर बिहार सरकार प्रशासन प्रखंड विकास पदाधिकारी सौर बाजार सहरसा का बोर्ड भी लगा हुआ है।

वहीं, पीछे वाले नंबर प्लेट पर 'UP 14 CJ 7708' लिखा है जो उत्तर प्रदेश का रजिस्ट्रेशन नंबर है। इसके नीचे भी 'बिहार सरकार' लिखा हुआ है। लोगों का कहना है कि अगर यही गाड़ी किसी आम आदमी की होती तो उस पर कई तरह के जुर्माने और कार्रवाई हो सकती थी।

इस बारे में जब बीडीओ नेहा कुमारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सौर बाजार में वीडियो और फोटो वायरल होना पुरानी बात है। उन्होंने कहा कि पहले यूपी का नंबर था जिसे बिहार का कराए हैं। डीटीओ कार्यालय में पीछे वाला नंबर प्लेट नहीं खोला गया और कार्यालय आने की जल्दबाजी थी जिसके कारण वही नंबर लगा रह गया। इसी दौरान किसी ने फोटो और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।

उन्होंने आगे बताया कि बिहार के रजिस्ट्रेशन के लिए मुजफ्फरपुर से नंबर ली थी लेकिन नंबर प्लेट सहरसा जिला परिवहन कार्यालय से लिये हैं। वहां नंबर प्लेट नहीं खुला तो बाहर से खुलवाकर आने को कहा गया था। नेहा कुमारी ने यह भी बताया कि वह इस गाड़ी का इस्तेमाल सिर्फ अपने घर से ऑफिस आने-जाने के लिए करती हैं। क्षेत्र में जाने के लिए वह सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करती हैं।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it