बिहार में कोचिंग टीचर की हत्या... सिर के साथ पैर और हाथ भी काटा और फिर बोरे में कर दिया बंद

Bihar Crime News: बेगूसराय में 19 अक्टूबर से लापता कोचिंग शिक्षक का शव थर्मल हाल्ट के पास पोखर से बरामद हुआ। शव के सिर और पैरों को काटकर अलग किया गया और एक हाथ भी कटा हुआ है।

बिहार के बेगूसराय में एक कोचिंग टीचर की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई है। 19 अक्टूबर से लापता बिट्टू कुमार का क्षत-विक्षत शव 21 अक्टूबर की शाम एक बोरी में बंद मिला। शव के सिर और दोनों पैर गायब थे और एक हाथ भी कटा हुआ था।

चकिया थाना क्षेत्र के रहने वाले देवेंद्र यादव के बेटे बिट्टू कुमार 19 अक्टूबर की सुबह कोचिंग पढ़ाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। दोपहर में उनके दोस्त सुमित ने बताया कि बिट्टू उसके घर भी आए थे और 600 रुपए लेकर पटना जाने की बात कहकर निकले थे। इसके बाद से उनका फोन भी बंद आ रहा था।

21 अक्टूबर की शाम चकिया थाना क्षेत्र के थर्मल हाल्ट के पास एक पोखर में बोरी में शव होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरी से शव बरामद किया, जिसकी पहचान बिट्टू के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि बिट्टू कोचिंग पढ़ाने के साथ-साथ दारोगा और एसएससी की तैयारी भी कर रहे थे।

परिजनों का कहना है कि हत्या कहीं आसपास ही हुई होगी क्योंकि शव जिस बोरी में बंद था, उसमें बंधी रस्सी एनटीपीसी में कोयला ढोने में इस्तेमाल होती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी मनीष ने बताया कि सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it