MP: भोपाल बनेगा झुग्गी फ्री शहर, सीएम मोहन यादव ने बनाया धांसू प्लान

Slum Free Bhopal: सीएम मोहन यादव ने भोपाल को झुग्गी फ्री बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग में प्लान पर चर्चा की है।

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल झुग्गी फ्री शहर बनेगा। इसके लिए सीएम मोहन यादव ने प्लान तैयार कर लिया है। उन्होंने इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है। साथ ही अपना प्लान समझा दिया है। भोपाल को झुग्गी फ्री शहर बनाने के लिए सीएम मोहन यादव ने तारीख भी तय कर दी है। ऐसे में आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि झुग्गी में रहने वाले गरीबों का क्या होगा।


बनाए जाएंगे अलग घर

भोपाल को झुग्गी फ्री करने के लिए सीएम के पास प्लान तैयार है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पहले झुग्गी में रहने वाले लोगों के लिए भवन तैयार करें। इसके बाद झुग्गियों को खाली कराएं। ताकि वहां रह रहे लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। इसके साथ ही इस काम में जनप्रतिनिधियों का समन्वय भी हो। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि भोपाल को झुग्गी फ्री करने के लिए जो भवन के निर्माण होने हैं, उसकी टेंडर की प्रक्रिया अक्टूबर तक हो जाए।

सड़कें भी समय से बनाने के निर्देश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसके लिए सीएम हाउस में शनिवार को मीटिंग की थी। इस दौरान मंत्री, विधायक और स्थानीय अधिकारी मौजूद थे। सीएम ने कहा कि शहर की सभी सड़कों का निर्माण निर्धारित समय सीमा पर हो। भोपाल कलेक्टर ने झुग्गी मुक्त शहर बनाने को लेकर सीएम के सामने प्रजेंटेशन दिया है।

आगे के 25 साल का सोचकर प्लान तैयार करें

दरअसल, भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने की तैयारी है। ऐसे में सीएम ने कहा कि शहर के लिए जो भी विकास कार्य हो, वह आगे के 25 साल को ध्यान में रखते हुए तैयार किए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भोपाल मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित कार्यों के अंतर्गत रायसेन, मंडीदीप, सलामतपुर और सांची तक का क्षेत्र, राजगढ़ और पीलुखेड़ी क्षेत्र, बैरसिया और सूखी सेविनिया के विकास के लिए कार्य योजना तैयार करें।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it