कोलकाता से ट्रक में गंजी, दाल और बादाम लेकर पहुंचा बिहार, भागलपुर में पुलिस ने खोले कार्टन तो उड़े होश

Bihar News Today: भागलपुर में मद्य निषेध विभाग ने एक ट्रांसपोर्ट कंपनी पर छापा मारा। ट्रक और ऑटो में भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। शराब को गंजी, दाल और बादाम के बीच छिपाया गया था।

Bhagalpur News: भागलपुर में पुलिस ने एक बड़ी शराब तस्करी का पर्दाफाश किया है। मां काली ट्रांसपोर्ट कंपनी की आड़ में कोलकाता से शराब की खेप भागलपुर लाई जा रही थी। मद्य निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर ट्रक, दो ऑटो, 40 कार्टन शराब और चार लोगों को गिरफ्तार किया है। तस्करों ने शराब को गंजी, दाल और बादाम जैसे सामानों के बीच छिपाकर कूरियर जैसी पैकिंग की थी। शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। पुलिस नेटवर्क के अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

दरअसल, टीम को सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट के जरिए बड़ी मात्रा में शराब मंगवाई जा रही है। छापेमारी के दौरान एक ट्रक और दो ऑटो टिपर जब्त किए गए। इनमें शराब की खेप को छिपाकर रखा गया था। चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें ट्रक चालक कैलाश कुमार, खलासी राजेश, और मां काली ट्रांसपोर्ट के दो मुंशी शामिल हैं।

शराब को बहुत चालाकी से पैक किया गया था। इसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कोई कूरियर का सामान हो। शराब को गंजी, दाल और बादाम जैसे सामानों के बीच छिपाया गया था। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि पुलिस को शक न हो। तस्करों की योजना शराब को स्थानीय लोगों के बीच बेचने की थी। लेकिन मद्य निषेध विभाग ने समय रहते कार्रवाई करके शराब बरामद कर ली।

प्रशासन ने जब्त किए गए पैकेटों की गिनती की। करीब 40 कार्टन शराब बरामद हुई। इसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। मामले की जांच जारी है। अधिकारियों का मानना है कि और भी शराब बरामद हो सकती है।

सहायक आयुक्त मद्यनिषेध प्रमोदित नारायण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध टीम ने सुबह गौशाला स्थित ट्रांसपोर्ट में छापेमारी की। एक ट्रक से दो टेंपो में शराब उतारी जा रही थी। अब तक 40 कार्टन बरामद हुए हैं। अनुमान है कि आगे भी इसकी संख्या बढ़ेगी। चार अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें एक ट्रक चालक, एक खलासी और ट्रांसपोर्ट कंपनी के दो कर्मचारी हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रांसपोर्ट की आड़ में यह धंधा चलाया जा रहा है। आगे की जांच जारी है।

ट्रक चालक कैलाश कुमार ने बताया कि यह गाड़ी कोलकाता स्थित मां काली ट्रांसपोर्ट से भागलपुर स्थित मां काली ट्रांसपोर्ट में माल लेकर आई है। यह ट्रांसपोर्ट कंपनी 20 साल पुरानी है। इसमें कंपनियों के गंजी, पंखा, बादाम सहित अन्य सामान लोड थे। लेकिन यहां अभी तक 10 कार्टन शराब मिले हैं। अभी और मिल रहे हैं। यह शराब कैसे आई, हमें कोई जानकारी नहीं है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it